कामधेनु गाय की मूर्ति घर में रखने से क्या होता है
Nov 16, 2024, 12:43 IST
घर को सुंदर बनाने के लिए लोग अपने घर में तरह तरह के शो-पीस और तस्वीरें आदि लगाते हैं. और वास्तु में ऐसी कई शुभ अशुभ चीजों के बारे में बताया गया है. कौन सी तस्वीर लगाने से क्या परिणाम मिल सकते हैं. ऐसी ही एक चीज है कामधेनु गाय की मूर्ति. वास्तु के अनुसार, घर में कामधेनु गाय की मूर्ति लगाना शुभ माना गया है. ऐसी मान्यता है कि घर में सही दिशा में कामधेनु गाय की मूर्ति रखने से घर में सुख, समृद्धि और वैभव आता है. साथ ही परिवार के सदस्य हमेशा खुशहाल जीवन जीते हैं. जैसे की अगर आप कामधेनु गाय की मूर्ति घर पर लगाना चाहते हैं,
तो ईशान कोण यानी पूर्वोत्तर दिशा में लगाएं. हिंदू धर्म में मान्यता है कि इस दिशा में देवी देवताओं का वास होता है. वहीँ कामधेनु गाय की मूर्ति को आप पूजा घर में स्थापित कर सकते हैं. कहते हैं की कामधेनु गाय की कृपा जिस पर बनी रहती है, उस घर के सदस्य कभी भी आर्थिक संकट से नहीं जूझते हैं. वास्तु के अनुसार कामधेनु गाय में मां दुर्गा, मां लक्ष्मी और देवी सरस्वती के गुण मौजूद होते हैं.