क्या है Gambling Disorder
Nov 7, 2024, 11:25 IST
दोस्तों क्या आपको गैंबलिंग disorder के बारें में पता है, नहीं चलिए बताते है आपको जुएं की लत लगना काफी बुरा है. अगर किसी को ये लग जाए तो इससे पीछा छुड़ाना काफी मुश्किल हो सकता है. ज्यादा पैसा हारने के बाद लोग suicide तक कर लेते है मेडिकल की language में इसे ही गैंबलिंग डिसऑर्डर कहते हैं.
द लैंसेट में पब्लिश एक रिपोर्ट के according global level पर लगभग 80 मिलियन youth गैंबलिंग डिसऑर्डर का शिकार हैं. इस डिसऑर्डर के चलते व्यक्ति को स्ट्रेस, खराब मानसिक सेहत और कई और तरह की mental और physical problems का सामना करना पड़ता है Financial loss के अलावा इसमें घर-परिवार और रिश्तों में लड़ाई, suicide का trend , domestic violence और criminal tendencies भी बढ़ जाती है. study में बताया गया है कि जुआ की लत से हुए डिसऑर्डर का असर काफी लंबे समय तक भी रह सकता है.