क्या होता है Sleepmaxxing
Nov 19, 2024, 11:41 IST
क्या आप भी उन लोगों में से हैं जो नींद ना आने के कारण परेशान रहते हैं और रात में सात-आठ घंटे सोने के बाद भी जब सुबह उठते हैं, तो थकावट महसूस करते हैं और पूरे दिन एनर्जी लो रहती हैं, तो आपको Sleepmaxxing ट्राई करना चाहिए. दरअसल, Sleepmaxxing एक नया ट्रेंड है, जिसमें लोग अपनी नींद की क्वालिटी और पैटर्न को बेहतर बनाने पर काम करते हैं,
ताकि उनका mental और physical health बेहतर हो सके. तो चलिए आज हम आपको बताते हैं की स्लीपमैक्सिंग क्या होता है. Sleepmaxxing दो शब्दों से मिलकर बना है- Sleep यानी कि नींद और Maxing मतलब ज्यादा. हालांकि, Sleepmaxxing अधिक सोने के बारे में नहीं है बल्कि ये सुनिश्चित करने के बारे में है कि आपकी नींद गहरी, आरामदायक और बॉडी को रिलैक्स करने के लिए ली जाए. स्लीप मैक्सिंग में सिर्फ 8 घंटे के सोने की कोशिश नहीं की जाती, बल्कि ऐसी प्रोसेस अपनाई जाती है जिससे 8 घंटे आपको गहरी नींद मिल सकें.