क्या है telerobotic surgery

 

क्या आप जान्ते है  क्या है टेली रोबोटिक सर्जरी, हजारों किलोमीटर दूर से भी डॉक्टर कर देते हैं इलाजमरीजों के अच्छे इलाज के लिए हेल्थ सेक्टर में अब कई तरह की नई तकनीक का यूज किया जा रहा है. इसी ऑडर से डॉक्टर अब टेली रोबोटिक सर्जरी का भी यूज कर रहे हैं. इस सर्जरी में हजारों किलोमीटर दूर बैठकर भी डॉक्टर मरीज का सफल इलाज कर देते हैं. आइए जानते हैं कि ये सर्जरी क्या होती है.

 अस्पताल में एक रोबोट की जरूरत होती है. मरीज के पास सर्जरी के लिए जरूरी equipments  और कैमरा रखा जाता है. कैमरे को रोबोट की मदद से मरीज के शरीर में डाला जाता है. फिर इसी रोबोट को सेंटर से बैठकर डायरेक्शन दी जाती है. रोबोट की मदद  से मरीज की सर्जरी हो जाती है. इस सर्जरी का फायदा यह है कि शरीर में बहुत छोटा चीरा लगाना पड़ता है और खून भी कम बहता है. सामान्य सर्जरी की तुलना में रिकवरी भी जल्दी हो जाती है

Share this story