कलश स्थापना की सही विधि क्या है
Oct 3, 2024, 08:26 IST
सबसे पहले आप सभी को शारदीय नवरात्री की बहुत बहुत शुभकामनायें। तो भाई आज से नवरात्री शुरू हो गई है और आज कई लोग कलश स्थापना करेंगे। लेकिन प्रश्न ये है कि कलश स्थापना कैसे करें? तो सबसे पहले आपको बता दें की शारदीय नवरात्रि के कलश स्थापना का शुभ मुहूर्त सुबह 6:15 से 7:22 तक और अभिजीत मुहूर्त 11:46 से दोपहर 12:33 बजे तक है. और कलश स्थापना के महत्व की बात करें तो कलश स्थापना करने से नकारात्मकता दूर होती है.
इससे घर में सुख, समृद्धि और शांति आती है. परिवार के सदस्य निरोगी रहते हैं. वहीँ कलश को विघ्नहर्ता श्री गणेश जी का प्रतिरुप भी मानते हैं. उनकी कृपा से कार्यों में आने वाली बाधाएं दूर होती हैं और शुभता बढ़ती है. और कलश स्थापना की सही विधि के अनुसार पहले दिन नवरात्रि व्रत और मां दुर्गा की पूजा का संकल्प लें. उसके बाद गणेश जी को प्रणाम करके पूजा स्थान पर ईशान कोण में एक लकड़ी की चौकी कलश स्थापना करें. कलश के पास पवित्र मिट्टी फैलाकर उसमें जौ डाल दें. और ये जौ पूरी नवरात्रि तक रखते हैं