क्या है Heart Attack और Heart Fail होने में Difference

 
खराब लाइफस्टाइल और unhealthy खान पान की वजह से दुनियाभर में दिल की बीमारियां तेजी से बढ़ रही हैं. हार्ट अटैक, स्ट्रोक, हार्ट फेलियर, हाई बीपी जैसी समस्याओं का खतरा बढ़ रहा है.  इसलिए डॉक्टर्स अलर्ट रहने और सही daily routine की सलाह देते हैं. बहुत से लोग हार्ट अटैक और हार्ट फेल होने को एक ही समझते हैं.
उन्हें दोनों के बीच का difference नहीं पता होता है, जिसकी वजह से कई बार दिक्कतें भी बढ़ सकती हैं. तो चलिए आपको बताते है की दोनों में क्या difference है, हार्ट फेल और हार्ट अटैक दोनों हार्ट से जुड़ी एक गंभीर समस्या है. हार्ट फेल होने पर दिल की muscles की capacity कम हो जाती है, जिससे दिल ब्लड को सही तरह पंप नहीं कर पाता है. जबकि हार्ट अटैक  में दिल की muscles को oxygen और ब्लड की सप्लाई बंद हो जाती है, जिससे हार्ट की मांसपेशियों को नुकसान पहुंचता है.

Share this story