क्या है Saif Ali Khan का असली नाम 

 
छोटे नवाब और जूनियर पटौदी के नाम से famous  सैफ अली खान का असली नाम सायद ही आपको पता होगा ।तो चलिए बताते है,  नवाब पटौदी और शर्मिला टैगोर ने अपने बेटे का नाम साजिद अली खान रखा था, और यही इनका असली नाम है । उनके नाम पिता के नाम की तरह पटौदी भी शामिल नहीं था और इसकी वजह ये थी
कि टाइगर पटौदी ने भी अपने नाम के आगे से रियासत खत्म होने के बाद पटौदी हटा दिया था। फिल्मों में आने से पहले तक सैफ अली खान साजिद अली खान के नाम से ही जाने जाते थे, लेकिन बॉलीवुड इंडस्ट्री में आने के बाद उन्होंने अपना नाम बदल लिया और सैफ अली खान रख लिया।

Share this story