हिचकी आने की क्या है असली वजह 

 

अक्सर आपने अपने घर के बड़े-बुजुर्गों से ये कहते सुना होगा कि हिचकी आ रही है तो जरूर कोई आपको याद कर रहा है. इतना सुनते ही हम सभी ये सोचने लग जाते हैं कि पता नहीं किसे हमारी याद आ गई. पर ये जानना जरूरी है कि क्या सच में ऐसा होता है कि हिचकी आना यानी कोई हमें याद कर रहा है. तो आपको बता दें कि हिचकी आने का ये मतलब कतई नहीं  है कि आपको कोई याद कर रहा है. दरअसल, हिचकी आने का संबंध हमारी सांस से है. हेल्थ एक्सपर्ट के मुताबिक, हमारे डाइजेशन सिस्टम में जब कोई दिक्कत होती है तो हमें हिचकी आनी शुरू हो जाती है.

ये आपको कुछ ही सेकेंड या बहुत हुआ तो तो एक-दो मिनट आ सकती है, लेकिन ये बहुत सीरियस कंडीशन नहीं है. दरअसल, बहुत तेजी से खाने या कुछ पीते हैं, तो अचानक हिचकी आ सकती है. ये आपके डायाफ्राम की बार-बार होने वाली ऐंठन है, जो आपके वोकल कॉर्ड्स के बंद होने से आने वाली ‘हिक’ साउंड के साथ सुनाई देती है. वहीँ घर के बड़े बुजुर्ग ऐसा इसलिए कहते हैं, क्योंकि इससे हमारा ध्यान भटकता है. ध्यान भटकने से हिचकी कई बार तुरंत ही रुक जाती है.

Share this story