क्या है रुद्राक्ष का रहस्य 

 

जैसा कि हम सभी जानते हैं, रुद्राक्ष का मतलब होता है शंकर के रुद्र रूप से संबंधित एक खास चीज़. रुद्राक्ष दिमागी बीमारियों और मिर्गी के दौरे जैसी समस्याओं में दवाइयों के रूप में उपयोगी है. ये फल पेड़ पर पकते हैं और सर्दियों में गिरते हैं. इसके अंदर के बीज को रुद्राक्ष कहा जाता है. रुद्राक्ष को शरीर पर गहनों के रूप में पहना जाता है, ताकि उच्च रक्तचाप को नियंत्रित किया जा सके और मानसिक स्वास्थ्य को बेहतर किया जा सके. रुद्राक्ष का आध्यात्मिक और वैज्ञानिक दृष्टिकोण से भी विशेष महत्व है. लेकिन रुद्राक्ष पहनते समय कुछ खास बातें ध्यान में रखनी चाहिए।

जैसे की रुद्राक्ष की माला या किसी भी रूप में रुद्राक्ष पहनकर कभी श्मशान या असमर्थ स्थान पर न जाएं. रुद्राक्ष एक व्यक्ति ने पहना है, तो दूसरा व्यक्ति उसे न पहने. वहीँ रुद्राक्ष की माला में अनिवार्य रूप से विषम संख्या के मनके होने चाहिए. और रुद्राक्ष माला कम से कम 27 मनकों की होनी चाहिए. रुद्राक्ष को काले धागे में न पहनें, बल्कि इसे लाल या पीले धागे में लपेटना शुभ माना जाता है. वहीँ रुद्राक्ष पहनने के बाद ‘ॐ नमः शिवाय’ मंत्र का जाप करें, जिससे महादेव प्रसन्न होते हैं.

Share this story