पितृ पक्ष में कौए के घर आने का क्या संकेत है 

 
आमतौर पर कौआ किसी के लिए खास नहीं होता और आपने किसी को कौआ पालते या उसे खाना खिलाते भी नहीं देखा होगा. लेकिन जब पितृ पक्ष आते हैं तो लोग कौओं को ढूंढते हैं और खाना खिलाते हैं क्योंकि हिन्दू धर्म में कौओं को पितरों का प्रतीक माना गया है. पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, कौए यदि आपके घर आते हैं तो जरूर कोई ना कोई संदेश लेकर आते हैं
क्योंकि इन्हें धरती और यमलोक को जोड़ने वाला दूत भी माना जाता है. ये आपके पितरों का संदेश लाते भी हैं और आपका संदेश पितृ लोक तक पहुंचाते भी हैं. अगर आप पितृ पक्ष के दौरान किसी कौए को पानी पीते हुए देखते हैं तो समझ जाइए कि आपकी जिंदगी की समस्याएं अब खत्म होने वाली हैं. इसके अलावा कौए को पानी पीते देखने का संकेत है कि आपके घर में शांति और सुख-समृद्धि आने वाली है. वहीँ कौआ किसी के सिर पर बैठता है तो उसकी मृत्यु टल जाती है. हालांकि, इसके लिए आपको उस व्यक्ति की मृत्यु की झूठी खबर अपने रिश्तोदारों को देनी होगी. आपके ऐसा करने से उस पर आने वाला काल टल सकता है.

Share this story