Bhuvan Bam अपने शो में क्या ला रहे है नया

 
यूट्यूबर और एक्टर भुवन बाम ने खूब धमाल मचाया. बेंगलुरू में हुए इस इवेंट में  भुवन बाम ने अपने करियर और showes  के बारे में बताया है .बातचीत में भुवन ने  कहा .ताजा खबर के नए सीजन में क्या आएगा? भुवन ने कहा कि ये सीजन में, हमने फैमिली शो बनाया है. सीजन 2, सीजन 1 से बड़ा है.
मेरे हिसाब से बेहतर है. सीजन 1 थोड़ा हल्का था, लेकिन सीजन 2 में बहुत कुछ है. सीजन 1 में हम जनता को यूनिवर्स से रूबरू करवाना चाहते थे. सीजन 2 में जावेद जाफरी सर भी हैं. वो विलेन का रोल निभा  रहे हैं.  भुवन ने बताया कि तकेशीज कास्ल करना डरावना रहा. जावेद सर के काम में पैर डालना बहुत मुश्किल है. अब आलम ऐसा हो गया है कि कुछ भी लिखने से पहले अप्रूवल  लेना पड़ता  हैं. japan  से permission  ली, एक एपिसोड एक घंटे का था और voice over  वाला शो इतना लंबा कौन देखेगा, तो उन्हें छोटा किया गया. मजा ही आ गया.

Share this story