नागपंचमी को क्या करें खास
Aug 6, 2024, 14:39 IST
सावन का महीना वैसे तो शिव जी के लिए बहुत प्रसिद्द है, लेकिन इस महीने में नाग पंचमी का त्योहार भी काफी खास माना जाता है और ऐसा कहा जाता है कि नाग देवता की पूजा-अर्चना करने से कालसर्प दोष से छुटकारा मिलता है और अकाल मृत्यु का भय नहीं रहता. वहीं कुछ ऐसे काम भी बताए गए हैं, जो इस दिन कर लेने से आपको भगवान शिव की कृपा प्राप्त होती है.
जैसे की नाग पंचमी के दिन भगवान शिव के साथ ही नाग देवता को दूध अर्पित करने की परंपरा है. ऐसी मान्यता है कि इससे आपको सभी तरह की परेशानियों से मुक्ति मिल जाती है. वहीँ अगर आपकी कुंडली में कालसर्प दोष है और इससे मुक्ति चाहते हैं तो इस दिन आप गायत्री मंत्र का 108 बार जाप करें. इससे आपके कष्ट कम होंगे और साथ ही साथ आपको झूठे आरोपों से भी छुटकारा मिलेगा. वहीँ नाग पंचमी के दिन चांदी की वस्तुओं की खरीदारी करना चाहिए। क्योंकि चांदी नाग देवता से जुड़ी हुई है और चांदी की वस्तु खरीदने से वो प्रसन्न होते हैं.