राखी की थाली में क्या क्या रखें
Aug 17, 2024, 17:44 IST
सावन में रक्षाबंधन सबसे खास त्यौहार माना जाता है. इस बार रक्षाबंधन 19 अगस्त, सोमवार को है. इस दिन बहन अपने भाई को राखी बांधती है, और इसके लिए वो पूरी थाली सजाती हैं. तो आपको बताते हैं की थाली में क्या और क्यों रखना चाहिए, जैसे की हिन्दू धर्म में नारियल को शुभ माना जाता है.
ऐसे में रक्षाबंधन पर अपनी तिलक की थाली में नारियल जरूर रखें, इससे आपके भाई की तरक्की होगी. वहीँ पूजा में तिलक के लिए रोली का काफी महत्व होता है और यह प्रेम का प्रतीक भी है. तो रोली को जरूर शामिल करें। वहीँ चावल यानि अक्षत को धन का सूचक माना गया है. इसलिए आप तिलक की थाली में अक्षत जरूर रखें,
जिससे आपके भाई की आर्थिक उन्नति होगी. और किसी भी शुभ पर्व पर मिठाई सामान्य बात है, लेकिन ज्योतिष शास्त्र में इसे सूर्य और गुरु ग्रह से जोड़कर देखा जाता है. ऐसे में जब आप राखी की थाली में मिठाई रखती हैं तो भाई की कुंडली में दोनों ग्रह मजबूत होते हैं. और सबसे लास्ट में आपकी थाली में घी का दीपक होना जरूरी है. यह आपके भाई के जीवन में रोशनी लाने का काम करता है.