Pushpa-2 का Trailer कब और कहाँ होगा Release
Nov 18, 2024, 12:59 IST
फिल्म 'पुष्पा-2: द रूल' का इंतजार कर रहे लोगों के लिए कल यानी रविवार का दिन बड़ा होने जा रहा है। 17 नवंबर को इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज होने जा रहा है। अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना अभिनीत और सुकुमार के directed इस फिल्म का ट्रेलर पटना के गांधी मैदान में रिलीज होने जा रहा है।
फिल्म 'पुष्पा 2' के makers ने बीते दिनों चौंकाते हुए information share की थी कि फिल्म ट्रेलर न तो मायनगरी मुंबई में रिलीज होगा और न ही हैदराबाद या दिल्ली में। जब उनके through ये बताया गया कि फिल्म का ट्रेलर बिहार की राजधानी पटना में रिलीज होगा, तो कई फैंस को काफी ख़ुशी हुई । इसके लिए सारी तैयारी पूरी कर ली गई है। पटना में बड़े-बड़े बैनर और पोस्टर लगाए गए हैं। फैंस के लिए बड़ी बात ये है कि सुपर स्टार अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना भी पटना आ रही हैं।