कब Release हो रही Salman Khan की फिल्में
Sep 3, 2024, 21:05 IST
बॉलीवुड actor सलमान खान के फैंस काफी लम्बे समय से उनकी फिल्मों के रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। तो चलिए इसी के साथ आपको बताते है की सलमान खान की कौन सी movie कब release होने वाली है. बॉलीवुड हंगामा की report के according पहले शाहरुख खान की फिल्म 'पठान 2' बनेगी, उसके बाद 'टाइगर वर्सेस पठान' की शूटिंग शुरू होगी। ये फिल्म 2027 तक रिलीज़ हो सकती है। सलमान खान इस वक्त फिल्म 'सिकंदर' की शूटिंग कर रहे हैं। खबर आ रही है कि ये फिल्म अगले साल ईद पर रिलीज हो सकती है।
अगली फिल्म 'बेबी जॉन' में वरुण धवन मेन रोल में रहेंगे। वहीं IMDB की रिपोर्ट के according इसमें सलमान खान और रजनीकांत का कैमियो रहेगा। ये फिल्म 25 दिसंबर 2024 को release हो सकती है। मिड डे की रिपोर्ट के according , सलमान खान अगले साल 'किक 2' पर काम शुरू करेंगे। हालाँकि फिल्म की रिलीज डेट अभी तक अनाउंस नहीं की गई है। पहले 'द बुल' की शूटिंग इसी साल शुरू होने वाली थी। लेकिन, फिर स्क्रिप्ट की वजह से फिल्म को री-शेड्यूल कर दिया गया है । सलमान खान और करण जौहर की फिल्म 'द बुल' की शूटिंग अगले साल शुरू होगी।