कब आ रही है Bhool Bhulaiyaa 3

 
Box Office पर स्त्री stree 2 का दबदबा कायम है हर दिन इस horrer comedy  movie  देखने के लिए cinema halls  में भीड़ लगी रहती है अब एक और horrer comedy movie दस्तक देने जा रही है  अनीस बाज्मी की directorial  film Bhool Bhulayiya 3 की जब से announcement हुई है
तब से लोगो से इंतज़ार नहीं करा जा रहा kartik aryan एक बार फिर रूह बाबा के किरदार में नज़र आएंगे फिल्म की shooting  काफी पहले ही शुरू हो गयी थी अब इसके टीजर और ट्रेलर पर अपडेट आया है। हाल ही में एक event  के वक्त  कार्तिक ने फिल्म पर बात की। उन्होंने बताया कि पोस्ट प्रोडक्शन का काम पूरा हो चुका है। फैंस को टीजर के लिए ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा क्योंकि ये  कुछ ही दिनों में आने वाला है। उन्होंने कहा की टीजर बहुत अच्छा बना है।

Share this story