किराए के घर में रहे हो या पीजी में, लेकिन वास्तु से जुड़े चीजों को अनदेखा ना करे
Jul 9, 2024, 19:26 IST
घर में वास्तु से संबंधित जरा सी भी कमी रह जाए तो इसका घर के सभी सदस्यों के जीवन पर गहरा प्रभाव डालता है. आप चाहें किराए के घर में रह रहे हो या पीजी में, लेकिन वास्तु से जुड़े चीजों को अनदेखा नहीं करना चाहिए. जैसे की जहां आप रह रहे हैं उस घर में साफ सफाई का विशेष ध्यान रखें, क्यूंकि ऐसा न करने पर मां लक्ष्मी की कृपा नहीं मिलती. आपके बिज़नेस में लगातार नुकसान होगा,
इसके अलावा वास्तु के अनुसार जहां हम रहते हैं सोते हैं. वहां सामान को फैलाकर रखने से बरकत चली जाती है, उन्नति में अड़चने आती है. मानसिक और शारीरिक परेशानियां घेरने लगती है. इसके अलावा घर में कभी बिस्तर पर बैठकर भोजन नहीं करना चाहिए, इससे कर्जा का बोझ बढ़ता जाता है. साथ ही घर की दहलीज में राहु का वास माना गया है, इसी कारण से घर की दहलीज को साफ-सुथरा रखने के लिए कहा जाता है. ऐसे में भूलकर भी घर के मेनगेट पर जूते चप्पल फैलाकर न रखें. इनके जरिए भी गंदगी फैलती है.