बच्चों के मुंडन के लिए कौन सा दिन सबसे शुभ 

 
मुंडन संस्कार को हिंदू धर्म में बहुत ही शुभ माना जाता है. यह 16 संस्कारों में एक विशेष धार्मिक अनुष्ठान है, जिसे केशान्त कहते हैं. हिंदू धर्म की सबसे प्रमुख किताब मनुस्मृति में मुंडन संस्कार को लेकर जानकारी दी गई है और ये एक पवित्र हिंदू अनुष्ठान है जो बच्चे के जन्म के बाद किया जाता है.
इसमें पारंपरिक तरीके से जन्म के एक वर्ष, सात वर्ष या आठ वर्ष के बाद बच्चे के सिर से सारे बालों को हटा दिया जाता है ताकि व्यक्ति के पिछले जन्म के पापों को हमेशा के लिए दूर किया जा सके. बता दें की सप्ताह में सोमवार, बुधवार, गुरुवार और शुक्रवार का दिन मुंडन संस्कार के लिए सबसे शुभ माना गया है. इसके अलावा आषाढ़, माघ और फाल्गुन महीने में भी मुंडन कराना सबसे शुभ होता है. वहीँ छोटी उम्र में ही बच्चे का मुंडन कराने से उसको जीवन भर कोई physical problems जैसे- खाँसी, जुकाम, थकान महसूस होना, बालों का जल्दी उड़ना जैसी प्रोब्लम्स नहीं आती. साथ ही हेयरग्रोेथ में भी सुधार होता है.

Share this story