कौन है सना मकबूल का Boyfriend
Aug 5, 2024, 11:23 IST
21 जून को शुरू हुआ फेमस रियलिटी शो बिग बॉस ओटीटी 3' 2 अगस्त को खत्म हो चुका है और इस शो की विनर टीवी एक्ट्रेस-मॉडल सना मकबूल रहीं. इस achievment क़े लिए उनके कई फैंस ने ख़ुशी जाहिर की है, बिग बॉस के contestent के अलावा सना मकबूल को टीवी इंडस्ट्री के दोस्तों और परिवार वालों की ओर से भी खूब सारी बधाईयां मिल रही है,
श्रीकांत ओटीटी 3 की ट्रॉफी पकड़े हुए दिखाई दे रहे है
इसी के साथ एक और शख्स ने instagram पर स्टोरी share कर सना के achievemnt को एन्जॉय किया है, और वो सना की जीत के लिए सबसे ज्यादा खुश है वो कोई और नहीं बल्कि उनके बॉयफ्रेंड श्रीकांत बुरेड्डी है , जो खुद भी वहां मौजूद थे. श्रीकांत ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर सना के साथ एक प्यारी सी सेल्फी शेयर की, जिसमें सना खुशी से झूम रही हैं और श्रीकांत ओटीटी 3 की ट्रॉफी पकड़े हुए दिखाई दे रहे है.