कौन है वो जिससे Amitabh Bachchan Jealous Feel करते है 

 
सोनी एंटटरटेनमेंट टेलीविजन ने इंस्टाग्राम पर एक क्लिप शेयर की है। इसमें आमिर खान अमिताभ बच्चन से बोलते हैं, 'मेरे पास एक सुपर-डुपर सवाल है।' इस पर अमिताभ बच्चन कहते है , जी-जी। आमिर आगे कहते  हैं, 'जब जया जी शूटिंग पर जाती थीं, किसी दुसरे  हीरो के साथ, वो कौन सा हीरो था  जिसका नाम सुनके आपको  तकलीफ होती थी और जलन हो जाती थी।आमिर के सवाल पर अमिताभ बच्चन मुस्कुराने लगते हैं।
क्लिप में जवाब नहीं दिखाया गया। वो फिलहाल तो suspense create करने के लिए hide ही रक्खा है और कैप्शन में लिखा है, महानायक के birthday  पर  कीं आमिर खान ने कुछ पुरानी यादें ताजा। ये  एपिसोड अमिताभ बच्चन के बर्थडे 11 अक्टूबर को दिखाया जाएगा।

Share this story