कौन है Bigg Boss 18 का Top 1 Contestant
Oct 17, 2024, 13:41 IST
रिएलिटी शो 'बिग बॉस 18' को शुरू हुए एक हफ्ता हो गया है। अभी तक शो की टीआरपी तो सामने नहीं आई है, लेकिन शो के पॉपुलर कंटेस्टेंट का नाम जरूर सामने आ चूका है। दरअसल, सोशल मीडिया पर एक पोल held किया गया था। इस पोल के जरिए ये जानने की कोशिश की गई थी कि 'बिग बॉस' देखने वाले लोगों को 'बिग बॉस 18' का कौन-सा कंटेस्टेंट ज्यादा पसंद आ रहा है?
ऐसे में 'बिग बॉस' की खबरें देने वाले पेज 'बिग बॉस तक' ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर held किया था। 'बिग बॉस तक' की रिपोर्ट के according , लोगों ने सबसे ज्यादा वोट्स देकर रजत दलाल को 'बिग बॉस 18' का नंबर 1 कंटेस्टेंट बना दिया है। इसके बाद लिस्ट में विवियन डीसेना का नाम है। वहीं गुणरत्न सदावर्ते, करण वीर मेहरा और मुस्कान बामने तीसरे चौथे और पांचवी position पर है.