क्यों और किस धातु का पहने कड़ा
Dec 16, 2024, 10:59 IST
आजकल हाथ में कड़ा पहनना फैशन में है. लेकिन, क्या आपको पता है कि इसे पहनने का मकसद सिर्फ फैशन ही नहीं, वास्तु दोष दूर करना भी है. दरअसल, ज्योतिष शास्त्र में कड़ा का संबंध सीधा ग्रहों से माना गया है. यही वजह है कि, पुरुषों को दाएं हाथ में कड़ा पहनने की सलाह दी जाती है. ऐसे में जरूरी है कि ज्योतिष की सलाह के अनुसार ही कड़ा पहनें.
अगर आप ऐसा नहीं भी कर पाते हैं तो चांदी का कड़ा पहनना चाहिए. क्यूंकि चांदी का कड़ा पहनने से ग्रहों से छुटकारा मिलता है. साथ ही घर में हमेशा धन-दौलत की कमी नहीं होती है. क्यूंकि चांदी का सीधा संबंध चंद्रमा और शुक्र दोनों से माना जाता है. आपकी कुंडली में चंद्रमा शुभ होने से आपका स्वास्थ्य बेहतर रहेगा. बता दें की चांदी को हमेशा सोमवार या शुक्रवार के दिन धारण करना चाहिए. वहीँ चांदी धारण करने से मन शांत और एकाग्रचित रहता है. वास्तु शास्त्र में चांदी सकारात्मक ऊर्जा का संचार बढ़ाने वाला धातु है.