पेडों में लाल और सफेद की पट्टीयां क्यों बनाई जाती है 

 
पेडों पर लाल और सफेद पट्टीयां इसलिए होती है। सड़क के किनारे पर स्थित पेड़ों पर सफेद व लाल रंग की पट्टी लगाते हैं
क्यों कि रात के अंधेरे में या धुंध के समय वाहन चालक को सड़क के किनारे साफ दिखाई नहीं देते हैं और दुर्घटना होने की संभावना बढ़ जाती है। सफेद पट्टी रात के अंधेरे में दूर से ही साफ दिखाई दे जाती है और चालक सावधान हो जाता है।

Share this story