Kangana ने Ayushmann को चापलूस क्यों कहा
Sep 3, 2024, 20:58 IST
कंगना रनौत अपनी फिल्म इमरजेंसी के प्रमोशन करने के लिए वो रजत शर्मा के शो आप की अदालत में पहुंची थीं। Show मे कंगना को उनके कुछ पुराने डायलॉग्स याद दिलाए गए। पूछा गया कि आयुष्मान खुराना को उन्होंने 'चापलूस आउटसाइडर' क्यों कहा था। कंगना ने बताया '
पहले उन्होंने मुझ पर अटैक किया था। जब वो सफल नहीं थी तो उन्होंने एक इंटरव्यू में मुझे रोल मॉडल कहा। जब उन्हें काम मिलने लगा तो मुझ पर ही अटैक करने लगे। क्यों? किसी की चापलूसी करके काम चाहिए होगा। इस 'महान' इंडस्ट्री में किसी को किसी से प्रॉब्लम नहीं है सिर्फ मैं ही एक प्रॉब्लम हूं'