John Abraham क्यों नहीं करते है भगवान पर विश्वास
Aug 15, 2024, 20:09 IST
पॉडकास्ट के दौरान जब जॉन से पूछा गया कि उनका भगवान में विश्वास क्यों नहीं है तब जॉन ने कहा, "में science को follow करता हूं इसलिए मैं एक scientific इंसान हूं।" इसके बाद जॉन ने कहा, "मैं रूड नहीं साउंड करना चाहता हूं, में लोगों का और उनके religion को respect करता हूं। लेकिन एक बार जब किसी धर्म में तर्कहीन चीजें होने लगती हैं ,
जैसे कि कुछ रीति-रिवाज और परंपराएं, जिन्हें देखकर आप सोचते हैं कि 'क्यों? ये क्या हो रहा है?' तो वो मुझे बहुत खराब चीज लगती है। मैं लोगों की आस्था पर कमेंट नहीं करूंगा। में बस इतना कहूंगा कि थोड़ा कॉमन सेंस यूज कर लिया कीजिए।"