Dheeraj Dhoopar क्यों नहीं कर रहे Bigg Boss 18 Show
Sep 25, 2024, 14:06 IST
जैसे की हम सब जानते है की bigg boss 18 जल्द ही शुरू होने वाला है इस बार का थीम तो सबको पता चल ही गया है और अब audience कयास लगा रहे है की कौन कौन से contestants होंगे शो का हिस्सा इसी भींच खबर ये भी आयी थी धीरज धूपर show के लिए confirm contestant बन चुके है
और ये इस season के सबसे ज़्यादा payment पाने वाले contestant होंगे लेकिन अब खबर ये आई है की धीरज ने back step ले लिया ,बिग बॉस खबरी ने अपनी एक पोस्ट में बताया, कि धीरज ने शो इसलिए छोड़ा क्योंकि शो में कई बड़े सेलेब्रिटीज जुड़ गए थे।और उनके शो जीतने का चांस कम है।"