क्यों छुपा रही है Sushmita Sen अपना Relationship
Jul 26, 2024, 15:42 IST
48 YEARS की हो चुकीं बॉलीवुड एक्ट्रेस Sushmita Sen अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर अक्सर ही लाइमलाइट का हिस्सा बनी रहती हैं. Sushmita Sen ने अभी तक शादी नहीं की है, लेकिन उनका नाम कई लोगों के साथ जुड़ चुका है. Sushmita Sen ने हाल ही में अपने रिलेशनशिप स्टेटस को लेकर एक इंटरव्यू भी दिया था, जहां एक्ट्रेस ने बताया था
कि वो बीते 3 साल से सिंगल हैं और अभी अपनी लाइफ के इस फेज को एन्जॉय कर रही हैं. वहीं अब सुष्मिता सेन के एक्स बॉयफ्रेंड (Rohman Shawl) जो अक्सर ही एक्ट्रेस के साथ नजर आते हैं ने . रोहमन का कहना है कि सुष्मिता और उन्हें रिलेशनशिप में 6 साल हो गए हैं...!अगर ऐसा है तो क्या sushmita अपने relationship को छुपा रही है