Shahrukh Khan क्यों नहीं करते है Hollywood में काम
Aug 17, 2024, 11:11 IST
हॉलीवुड अगर शाहरुख खान के दरवाजे पर दस्तक देगा, तो वो क्या करेंगे? जब ये सवाल किंग खान से पूछा गया तब उन्होंने अपने मजाकिया अंदाज में कहा, "अच्छी English बोलेंगे।" bollywood के king शाहरुख खान से अक्सर पूछा जाता है कि उन्होंने अपने 30 years के करियार में एक भी हॉलीवुड फिल्म क्यों नहीं की? इस बार भी पूछा गया और जवाब ये मिला।
"हॉलीवुड फिल्मों की ऑडियंस बहुत बड़ी है और ये सिनेमा, दुनिया का सबसे बड़ा सिनेमा है, लेकिन जो दर्जा मुझे मेरे लोगों ने दिया है, चाहे वो भारत के लोग हों या फिर दुनिया के अलग-अलग कोनों में बैठे मेरे फैंस हों, मुझे उस दर्जे के जितना खूबसूरत रोल हॉलीवुड से ऑफर नहीं हुआ है।"शाहरुख खान आगे कहते हैं, "लोग मुझे और मेरे काम को पसंद करते हैं, मुझे सम्मान देते हैं। आज मेरे और मेरे परिवार को जो कुछ भी है वो इन्हीं लोगों ने दिया है। ऐसे में ये मेरा काम है कि मैं उनके द्वारा दिए जा रहे सम्मान का सम्मान करूं।