क्या Sikandar के दुश्मन बनेंगे कटप्पा
May 27, 2024, 12:59 IST
Salman Khan, A.R. Murugadoss की Sikandar पर काम कर रहे हैं. फिल्म की अनाउंसमेंट जब से हुई है तभी से इसे लेकर बज़ है. सलमान के सामने विलेन कौन होगा, इसे लेकर भी चर्चा जारी है. अब रिसेंटली सोशल मीडिया पर खबरें चल रही हैं कि 'सिकंदर' में 'बाहुबली' वाले 'कटप्पा' यानी एक्टर सत्यराज विलने बनेंगे.सोशल मीडिया पर साउथ के एक जर्नलिस्ट और एक्टर चित्रा लक्ष्मण का एक वीडियो वायरल हो रहा है
जिसमें वो सिनेमा की कुछ खबरों पर चर्चा करते नज़र आ रहे हैं.इसी पर बात करते हुए चित्रा ने कहा कि बीते दिनों सत्यराज, पीएम मोदी से मिले थे. जिसके बाद से ये अफवाह उड़ी कि वो उनकी बायोपिक में मोदी बनेंगे. इसके बाद ही फिर खबरें फैलने लगी कि वो सलमान खान की 'सिकंदर' में भी नज़र आएंगे