क्या Bigg Boss 18 में नजर आएंगी Sana Makbul 

 
क्या बिगबॉस 18 में नज़र आएंगी सना मकबूल?  हर कोई इस सवाल का जवाब जानने के लिए काफी excited है, एक हालिया इंटरव्यू में सना मकबूल से पूछा गया कि अगर उन्हें बिग बॉस 18 ऑफर किया गया तो क्या वो सलमान खान के शो में आना पसंद करेंगी? तो इसका जवाब देते हुए सना ने बताया
कि अभी वो एक मेडिकल condition  से गुजर रही हैं जिसके बारे में बहुत कम लोग जानते हैं। उन्होंने बताया कि बिग बॉस ओटीटी 3 में वो अपनी इस मेडिकल कंडीशन को लेकर रखी गई शर्त पर ही गई थीं। और अगर बिग बॉस 18 के मेकर्स उनकी मेडिकल कंडीशन को ध्यान में रखते हुए उन्हें ऑफर करेंगे तो वो जरूर शो में जाना चाहेंगी।

Share this story