रक्षाबंधन पर लगने वाला पंचक होगा शुभ या अशुभ
Aug 9, 2024, 12:07 IST
रक्षाबंधन का पावन पर्व सावन पूर्णिमा के दिन मनाते हैं. और इस साल रक्षाबंधन पर पंचक लग रहा है. पंचक 5 दिनों का होता है. और पंचक जिस दिन से शुरू होता है, उस आधार पर उसका फल भी होता है. और इस बार रक्षाबंधन पर लगने वाला पंचक आपके लिए शुभ होगा या अशुभ, चलिए बताते हैं. इस साल रक्षाबंधन का त्योहार 19 अगस्त दिन सोमवार को है. और सोमवार को लगने वाला पंचक राज पंचक कहलाता है.
रक्षाबंधन पर पंचक शाम में 7 बजे से लगेगा, जो अगले दिन 20 अगस्त को सुबह 5 बजकर 53 मिनट तक रहेगा. राज पंचक 19 अगस्त से 23 अगस्त तक रहेगा. और आपको बता दें की रक्षाबंधन पर लगने वाला राज पंचक शुभ फलदायी होगा. राज पंचक में आप धन और संपत्ति से जुड़े कार्य कर सकते हैं. अटके हुए सरकारी कामों को करने में सफलता प्राप्त कर सकते हैं. सरकार, शासन, प्रशासन आदि से जुड़े काम करना राज पंचक में अच्छा माना जाता है.