क्या Bigg Boss 18 में नजर आएंगे Vishal Pandey 

 
बिगबॉस 18 इस वक़्त खूब चर्चा में है, सलमान खान का ये रियलिटी शो October से शुरू हो रहा है, ऐसे में मेकर्स कई फेमस personalities को ऑफर कर रहे  है, खबर ये भी आ रही है की मेकर्स बिगबॉस OTT 3 के कुछ कंटेस्टेंट को भी शो में बुला रहे है, इस बीच बिगबॉस OTT 3 के कंटेस्टेंट विशाल पांडेय से पूछा गया की क्या वो शो 18 का हिस्सा बनेंगे,
इसपर विशाल पांडेय ने इंडिया फोरम को दिए एक इंटरव्यू में कहा किसी को भी Approach करने से पहले कई सारी  बातें होती है लेकिन अभी तक कुछ भी कन्फर्म नहीं हुआ है इसके बाद उन्होंने कहा मैंने अभी तक फैसला नहीं लिया है पहले मुझे बिगबॉस OTT 3 से बहार निकलने दो फिर मैं अगले सीजन के बारें में सोचूंगा।

Share this story