बहनों को किस उंगली से करना चाहिए तिलक 

 
सावन का महीना चल रहा है और इसका समापन रक्षाबंधन के पवित्र पर्व के साथ होगा. और हर साल यह त्योहार सावन की पूर्णिमा को मनाया जाता है जो कि इस साल 19 अगस्त 2024, दिन सोमवार को पड़ रही है. यह त्योहार भाई बहन के रिश्ते के लिए खास है आपको बता दें कि, राखी बांधने से पहले बहन अपने भाई के माथे पर तिलक लगाती है

लेकिन तिलक लगाते समय कुछ महत्वपूर्ण बातों का ध्यान रखना जरूरी होता है. जैसे की भाई के माथे पर तिलक लगाते समय सबसे महत्वपूर्ण ये कि आप तिलक के लिए किस अंगुली का चयन कर रही हैं. अगर भाई बड़ा है और बहन छोटी तो कनिष्ठ उंगली यानि रिंग फिंगर से तिलक करना चाहिए. वहीं अगर भाई छोटा है

और बहन बड़ी तो बहन को अंगूठे से तिलक करना चाहिए. शास्त्रों के अनुसार, जब बहन रक्षाबंधन के दिन तिलक के लिए सही उंगली का चयन करती है तो उसके भाई के जीवन पर इसका सकारात्मक प्रभाव पड़ता है. उसके जीवन में तरक्की होती है. वह हर कार्य में सफलता पाता है.

Share this story