लखनऊ की वर्षा वर्मा की कहानी | Woman Social Worker and Humanitarian in India | Aap Ki Khabar

 

वर्षा वर्मा  : दूसरों की मदद करने में जो खुशी मिलती है उसे लफ्जों में बयां करना बहुत मुश्किल है... कई दफा हम दूसरों की मदद सिर्फ अपनी खुशी के लिए करते हैं... लेकिन कई दफा हम दूसरों की मदद इसलिए भी करते हैं क्योंकि हमें उम्मीद रहती है कि आगे चलकर फलां शख्स भी मेरी मदद करेगा | 

इसमें कहीं ना कहीं स्वार्थ जुड़ा होता है लेकिन बिना स्वार्थ के जो मदद की जाती है उसमें जो सुकून होता है उसकी बानगी ही कुछ अलग होती है... इंसानों की मदद तो हम सभी करते हैं, लेकिन मरे हुए इंसानों की मदद कौन करता है... आप कहेंगे कि यह कैसा सवाल है... तो हम आपको बता दें कि एक शख्सियत हैं जो मरे हुए इंसानों की मदद करती हैं, उनका क्रियाकर्म करके और वह शख्सियत  का नाम है वर्षा वर्मा। हमारे चैनल आपकी खबर से बात करते हुए बताया कि उनका सफर कब और कैसे शुरू हुआ 

# एक_कोशिश_ऐसे_भी

Share this story