शरीर से टैन हटाने के लिए आपको बार-बार पार्लर जाने की जरूरत पड़ सकती हैं
Jul 6, 2024, 18:49 IST
Body tanning की problem किसी भी सीजन में हो सकती है। हालांकि, गर्मियों में इसकी problem काफी ज्यादा होती है। शरीर से टैन हटाने के लिए आपको बार-बार पार्लर जाने की जरूरत पड़ सकती हैं, जहां आपको हजारों रुपये खर्च करने पड़ते हैं। अगर आप पार्लर जाकर खर्चे से बचना चाहते हैं
, तो घर पर आसान तरीके से बॉडी स्क्रब तैयार कर सकते हैं। इन बॉडी स्क्रब से टैनिंग को हटाने में मदद मिल सकती है। आइए जानते हैं इस बारे में चंदन और हल्दी का बॉडी स्क्रब चंदन और हल्दी दोनों ही स्किन के लिए काफी फायदेमंद हो सकता है। ये दोनों ही elements स्किन hidration और exfoliate कर सकते हैं, जिससे आप टैन-फ्री स्किन पा सकेत हैं। नींबू में हल्का acid properties होता है, जो स्किन से टैन हटाने में helpful हो सकता है। वहीं, चीनी एक Effective skin स्क्रबर है, जो आपकी स्किन को exfoliation की गारंटी देता है।