सलमान की घड़ी की कीमत जान आप रह जाएंगे हैरान

 
फेमस लग्जरी वॉच डिजाइनर Jacob arabo ने एक वीडियो share किया है, जिसमें सलमान खान एक घड़ी ट्राई करते नज़र आ रहे हैं। इस घड़ी की कीमत 20 मिलियन डॉलर है, जो कि 1 अरब 67 करोड़ करोड़ रुपये से भी ज्यादा है। वीडियो में सलमान घड़ी पहनकर फ्लॉन्ट करते दिखाई दे रहे  हैं और फिर उन्हें डिजाइनर Jacob hug कर लेते हैं।
इस वीडियो को share करते हुए डिजानर ने कैप्शन में clear किया कि ये उनकी वॉच है और वो इसे किसी को भी नहीं पहनने देते, लेकिन सलमान खान exception हैं और उनके लिए वो ऐसे करने को भी ready हो गए हैं। सलमान खान कहते हैं, 'मैंने कभी किसी को अपनी अरबों की घड़ी ट्राई करने की कोशिश नहीं करने दी, लेकिन सलमान खान के लिए मैंने एक अपवाद को चुना।' इसे देखकर जाहिर हो रहा है कि सलमान से Jacob  काफी impress हो गए  हैं।

Share this story