Virender Sehwag ने कहा हमारी मेहमान नवाजी और biryani पसंद आई होगी , Bye-bye Pakistan
Virender Sehwag said you must have liked our hospitality and biryani, Bye-bye Pakistan.
Nov 10, 2023, 16:03 IST
ICC Cricket World Cup 2023 :Pakistan और Afghanistan के लिए समीकरण बेहद मुश्किल कर दिए। खासतौर पर Pakistan के लिए उस कठिन समीकरण को हासिल करना बेहद मुश्किल है। ऐसा माना जा रहा है कि Babar Azam की टीम लगभग इस World Cup से बाहर हो चुकी है। इसी क्रम में फैंस Pakistan टीम को जमकर ट्रोल कर रहे हैं।
Kartik Amavasya 2023 : अमावस्या की रात को चांदी की कटोरी में कपूर जलाने से पूर्ण रूप से मिलगी मुक्ति
मुल्तान के सुल्तान के नाम से मशहूर India के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज Virender Sehwag ने पाकिस्तान टीम पर तंज कसा है। Sehwag ने Instagram पर एक तस्वीर शेयर की है। इसमें बाय-बाय Pakistan लिखा है। इसके कैप्शन में Sehwag ने लिखा पाकिस्तान जिंदाभाग बस यहीं तक था जो था। उम्मीद करता हूं कि आपको हमारी मेहमान नवाजी और biryani पसंद आई होगी। घर वापसी के लिए सुरक्षित उड़ान हो ऐसी कामना है।
Kartik Amavasya 2023 : कार्तिक अमावस्या में करे बुद्धि की देवी मां सरस्वती की पूजा
Bye-bye Pakistan
|