कटप्पा ने बाहुबली को राजा वल्लभदेव की आज्ञा का पालन करने के लिए मारा, पढ़े पूरी स्टोरी

कटप्पा ने बाहुबली को राजा वल्लभदेव की आज्ञा का पालन करने के लिए मारा, पढ़े पूरी स्टोरी

कटप्पा ने बाहुबली को इसलिए इसलिए मारा, बाहुबली 2 की स्टोरी हो गयी लीक।अगर आपने पिछले साल ‘बाहुबली’ मूवी देखी है तो आपके जहन में यह सवाल कई बार आया होगा कि आखिर मूवी के अंत में बाहुबली को कटप्पा ने क्यों मार दिया? कई बार आपने इस सवाल का जवाब खोजने की कोशिश की होगी। हाल ही में बाहुबली 2 की घोषणा हुई तो कहा जा रहा था कि मूवी के दूसरे पार्ट में इस राज से पर्दा उठेगा। लेकिन फिल्म रिलीज होने से पहले ही इस राज से पर्दा उठ गया है। सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर एक मैसेज वायरल हो रहा है, जिसमें बताया जा रहा है कि आखिर बाहुबली ने कटप्पा को क्यों मारा।

#Bahubali2

सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर वायरल हो रहे मैसेज के मुताबिक, ‘कटप्पा महिष्मति सिंघासन का गुलाम था और सिर्फ वही नहीं उनके पूर्वज जो उस राज्य में जन्म लिए थे और जो लेते वो भी सिंघासन के ग़ुलाम होते, ये कटप्पा के पूर्वजो ने वचन दिया था। जब बाहुबली राजा बना तो उसके राज्य में ‘देवसेना’ नाम की रानी थी जिसे बाहुबली से प्रेम हुआ और बाहुबली भी उनसे प्रेम करने लगा, कहानी में ट्विस्ट ये है की भल्लालदेव भी देवसेना से प्रेम करने लगता है। राजमाता ने आदेश दिया की जो देवसेना से विवाह करेगा उसे राज्य से बाहर जाना पड़ेगा। बाहुबली इसके लिए तैयार हो जाता है और देवसेना से विवाह करके राज्य से दूर चला जाता है। इधर बाहुबली के जाने के बाद कालकेय के पुत्र की वापसी होती है और महिष्मति राज्य में आक्रमण होता है। फलस्वरूप बाहुबली फिर आकर महिष्मति को बचाता है, लेकिन भल्लालदेव को डर था के राजमाता कही राज्य बाहुबली को वापस ना लौटा दें। इस डर से भल्लालदेव कटप्पा को आज्ञा देता है के बाहुबली को मार दे। चूँकि कटप्पा राज सिंघासन का गुलाम था और उस वक़्त राजा भल्लालदेव था इसलिए उसकी आज्ञा का पालन करते हुए कटप्पा ने बाहुबली को मार दिय

हालांकि, जो कहानी सोशल साइट्स पर वायरल हो रही है. इसकी कोई पुस्टि m.aapkikhabar.com नहीं करता है।

सौजन्य से जनसत्ता , लाइव इंडिया


Share this story