150 घंटे 4042 चावल के दाने लिख गई पूरी भागवत गीता,Law Student ने किया

150 घंटे 4042 चावल के दाने लिख गई पूरी भागवत गीता,Law Student ने किया

National News Desk -अगर जज्बा हो तो क्या नही किया जा सकता है । एक बहुत बारीक चावल के दाने जिसे अपने उंगलियों में पकड़ना भी मुश्किल हो उस पर उस ग्रंथ को लिखना जिसे पढ़ने में ही काफी समय लग जाता है ।

Law student रामगिरि स्वरिका जो एक micro artist हैं उन्होंने 150 घंटे में पूरी भगवतगीता लिख डाली रामगिरी (Ratnagiri Swarika) को इस काम को करने में डेढ़ सौ घंटे का टोटल टाइम लगा उन्होंने बताया कि यह 4042 दानों पर पूरी भगवत गीता लिखी गई है इसके पहले भी रामागिरी ने अपने शौक को जिंदा रखते हुए कई ऐसे सारे काम किए जिसमें उनको बहुत सारे अवार्ड मिले हैं और अब कि उन्होंने जो कुछ काम किया वह दिखाता है कि अगर जुनून हो किसी के अंदर वह कुछ भी कर सकता है।

भगवत गीता को लिखते समय रामागिरी को काफी पेशंस की आवश्यकता थी और उन्होंने इसके लिए चावल के दानों का चुनाव किया और उस पर भगवद गीता कुल लिख कर उसको संजोना और फिर बहुत ही तरीके से उसको पेश करना एक ही काफी बड़ा काम था और बेहद ही संजीदगी के साथ बहुत ही सफलता के साथ उन्होंने किया।



Ratnagiri Swarika द्वारा बादाम के बीज पर मोदी की फ़ोटो बनाई गई

Ratnagiri की पहचान Guinness World Record और कई सारे रिकार्ड्स उनके नाम हैं ।

Guinness World RecordSports medal International Wonder Book of Records Sports medal National Award winner from North Delhi Cultural Academy Sports medal





Share this story