Woman's empowerment Anjali Sharma एक ऐसा नाम जिसने परेशानियों में भी बना लिया अपना रास्ता आज हुनर को मिली पहचान

 Twilight talks एक ऐसा मंच है जो महिलाओं के उपलब्धियों को लोगों तक पहुच रहा है 
Twilight talks
महिलाओं को सहयोग और उनको एक मंच twilight talks ने दिया जहां अपनी बातों को लोगों तक साझा कर सके 

 

Woman with wings के टॉक शो Twilight talks श्रृंखला की दूसरी कड़ी में आज की मेहमान थीं अंजली शर्मा। अंजली शर्मा ने आज की खुबसूरत शाम को अपने जीवन के कई भावुक और प्रेरणा वाले अनुभवों को साझा करके और भी रोशन और दिलखुश बना दिया है। 

अंजली ने बताया कि किस तरह एक महीला जब गृहिणी बन जाती है, और फिर अलग अलग किरदार जैसे पत्नी, बहू, मां निभाती है, तो वो कहीं ना कहीं अपनी पहचान , अपना ख़ुद का  अस्तित्व जैसे खो देती है, वो भूल जाती है कि उपरोक्त भूमिकाओं  के अलावा भी उसकी ख़ुद की भी अलग पहचान है,  और जो लोगों को पता होनी चाहिए।

शूरू से ही उन्हे आर्ट और क्राफ्ट में बहुत रूचि थी, और बहुत सुन्दर चित्रकारी करती थी, लेकिन परिवार की जिम्मेदारियों के कारण ये जोश पीछे छूट गया था। कोरोना महामारी के दुष्प्रभाव से अंजली भी नही बच पाई। कई मानसिक और शारीरिक तनाव का सामना करने के बाद आखिरकार खुद से हिम्मत जुटा कर वो अपना क्राफ्ट का काम फिर से शुरू करने लगी। अंजली के इस दक्षता और लगन वाले कार्य  ने धीरे धीरे उनमें आत्म विश्वास और अत्यन्त खुशी भर दी। देखते ही देखते उनका काम काफ़ी प्रशंसा और सराहना बटोरने लगा। 

कॉरपोरेट सेक्टर हो या पर्सनल ऑर्डर, अंजलि का आर्ट एंड क्राफ्ट  "Heartbeat Creation" आज हर जगह वाह वाही लूट रहा है। ऑर्डर बनाने से लेकर, पैकेजिंग और शिपमेंट सब कुछ वो खुद ही संभालती हैं। ऐसी होनहार, हर दिल अज़ीज़ अंजली शर्मा को woman with wings की तरफ़ से सलाम ।

                        

Share this story