भारत का सबसे अमीर गाँव कौन-सा है | Who Is The Richest Village In India?

गुजरात का सबसे अमीर गांव कौन सा है | Which Village Is Richest In Asia?

richest village in india

Richest Village In world

Who Is The Richest Village In India?

Which Is The Richest Gaon In India?

भारत गांवों का देश है! ये गाँव भारत की ख़ूबसूरती में चार चाँद लगा देते हैं! देश की लगभग 70 फ़ीसदी आबादी भारत के गाँवों में रहती है! मौजूदा समय में भारत में कुल 649,481 गाँव हैं! लेकिन क्या आप जानते हैं कि भारत में एक ऐसा गाँव है, जिसे करोड़पतियों का गांव कहा जाता है! जी हाँ, पूरी दुनिया में इस गाँव की चर्चा ज़ोर-शोर से होती है। भारत का यह अनोखा गांव गुजरात राज्य में स्थित है। 

गुजरात का मदपार गाँव है दुनिया का करोड़पति गाँव 

गुजरात के कच्छ में स्थित इस गांव का नाम मदपार है। पूरी दुनिया में मदपार की गिनती सबसे करोड़पति गाँवों में की जाती है! वैसे तो भारत में कई गाँव हैं, जो अपनी अमीरी के लिए जाने जाते हैं! लेकिन मदपार उन सब में सबसे अधिक विकसित और अमीर गाँव हैं! भारत के वर्तमान प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी भी अपने मन की बात में मदपार का ज़िक्र कर चुके हैं! अब सवाल उठना लाज़मी है कि आख़िर इस गाँव में रहने वाले लोग अचानक करोड़पति कैसे बन गए? आपको बता दें कि मदपार के करोड़पति गाँव बनने की कहानी का खुलासा एक मीडिया रिपोर्ट से हुआ! 

विदेश से आता है पैसा 

रिपोर्ट में बताया गया कि दुनिया के सबसे अमीर गांव मदपार के 65 प्रतिशत लोग एनआरआई हैं। भारत छोड़ विदेशों में रह रहे लोग अपने परिवार वालों को मनी ऑर्डर के माध्यम से अच्छा ख़ासा पैसा भेजते हैं।यही कारण है कि गांव के हर शख्स के बैंक खाते में कम से कम 15 लाख रुपये हैं। साथ ही गाँव में 76 सौ से ज्यादा घर हैं। लगभग सभी घरों के निर्माण में अच्छा ख़ासा पैसा खर्च हुआ है!  

गाँववालों के खाते में हैं करीब पांच हजार करोड़ रुपए 

आपको बता दें कि इस गांव में रहने वाले लोग की अमीरी का अनुमान आप इसी से लगा सकते हैं कि भारत के शहरों और कस्बों में रहने वाली आधी जनसंख्या भी इनसे ग़रीब हैं! यही कारण है कि कच्छ ज़िले का मदपार गाँव दुनिया के सबसे अमीर गांवों में इसका नाम शामिल है।  आपको जानकर हैरानी होगी कि इस गांव में 17 बैंक हैं और रिपोर्ट के मुताबिक, इस गांव के लोगों के करीब पांच हजार करोड़ रुपए बैकों में जमा हैं। केवल इतना ही नहीं बल्कि गांव में बैंक के अलावा अस्पताल, झील, पार्क और मंदिर हैं। यहां गौशाला भी मौजूद है। आधुनिक भारत में यह गाँव विकास की एक अनोखी पटकथा लिख रहा है!  

लंदन से है मदपार का ख़ास नाता

मदपार गाँव के दुनिया का सबसे करोड़पति गाँव बनने के पीछे एक वजह यह भी है कि इस गाँव का लंदन से बेहद ख़ास नाता है! दरअसल, साल 1968 में लंदन में मदपार विलेज एसोसिएशन की स्थापना की गई थी! मदपार के अधिकतर लोग 20वीं सदी में ही लंदन में जाकर बस गये! इन लोगों ने मिलकर मदपार विलेज एसोसिएशन की स्थापना की! इस  एसोसिएशन की स्थापना के पीछे का उद्देश्य एक-दूसरे से लोगों को जोड़ना था। अभी भी इस गांव के लोग अधिक संख्या में विदेशों में रहते हैं। 
 

Share this story