क्रिप्टो करेंसी क्या है और यह कैसे काम करता है | Cryptocurrency Ka Use Kaise Kare In Hindi?

पैसे बचाने का सबसे बढ़िया तरीका क्या है | Cryptocurrency Se Paise Kaise Kamaye?

क्या क्रिप्टो करेंसी सेफ है

What is Crypto Currency

Best Savings Account

Cryptocurrency Meaning

साल 2016 को भला कौन भूल सकता है... नवंबर की 8वीं तारीख में हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी टीवी पर आते हैं और नोट बंदी का ऐलान कर देते हैं... इस ऐलान में यह बताया जाता है कि 500 और 1000 के नोट पर पाबंदी लगा दी गई है... बस फिर क्या, पूरे देश में अफरातफरी का माहौल बन जाता है... इस ऐलान के कई हफ्तों तक लोगों को बैंकों से अपना ही पैसा निकालने के लिए कई कई घंटों तक खड़े रहना पड़ता था, वो भी ठिठुरन वाली ठंड में...

Secret Currency के बारे में जानें सब कुछ 

खैर, नोटबंदी के इस ऐतिहासिक ऐलान के बाद देश की एक बड़ी आबादी ने फैसला किया कि अब वह सिर्फ कैश पर पूरी तरह से depend नहीं रहेंगे... बल्कि Digital Transaction की तरफ बढ़ेंगे... Digital Transaction को लेकर उनकी सोच ये थी कि अगर आगे चलकर सरकार कोई नोट बंटी जैसा फैसला लेती है तो उन्हें किसी किस्म का कोई फर्क नहीं पड़ेगा... उनकी ये सोच काफी हद तक जायज़ भी है... लेकिन इसमें भी एक प्रॉब्लम है, और वो ये कि अगर आप कोई भारी-भरकम Transaction करते हैं तो उस पर सरकार की सीधी नज़र होती है... क्योंकि Income Tax Department आपके Bank से जुड़ा होता है और वो किसी बड़े Amount के Transaction की detail Income Tax Department को दे देता है... वैसे आज के smart ज़माने में लोग भी smart होते जा रहे हैं... वो नहीं चाहते कि उनके लेनदेन की details बैंक या सरकार तक पहुंचे... लिहाज़ा, वो अब एक ऐसी जगह पर अपना पैसा सेफ कर रहे हैं, जहां पर सब कुछ safe and secure है... और वो है Crypto currency... बहुत से लोग ऐसे हैं जो अभी भी Crypto currency से अंजान हैं... तो इसलिए आज के अपनी रिपोर्ट में हम आपको बताने जा रहे हैं कि आखिर यह Crypto currency है क्या, यह काम कैसे करती है, इससे कैसे पैसे कमाए जाते हैं, इसमें रिस्क फैक्टर क्या-क्या होते हैं और सबसे बड़ी बात इसमें Fraud कैसे हो रहा है... 

क्या क्रिप्टो करेंसी सेफ है?

क्रिप्टो करेंसी क्या है और यह कैसे काम करता है?

CryptoCurrency का अगर हम संधि-विच्छेद करें तो हमें इसका मतलब समझ आ जाएगा... Crypto यानी Secret और Currency यानी मुद्रा, लिहाज़ा, CryptoCurrency मतलब एक ऐसी Secret मुद्रा, जिस पर सरकार या बैंक का कोई control नहीं होता... Cryptocurrency दरअसल एक डिजिटल या वर्चुअल करेंसी होती है, आमतौर पर दुनिया की सभी करेंसी किसी न किसी देश की तरफ से जारी होती है, और देश की केन्द्रीय सरकारें अपने बैंकों की मदद से उन्हें control भी करती हैं... लेकिन CryptoCurrency पर किसी देश की सरकार या बैंक का कोई control नहीं होता और न ही कोई संस्था Cryptocurrency की कीमत तय कर सकती है... इस खास किस्म की Currency को सिर्फ market control करता है... इस Currency के जरिए सिर्फ Online Transaction ही हो सकता है... यह किसी सिक्के या नोट की तरह solid form में हमारी जेब में नहीं हो सकता...  Bitcoin, Litcoin, Dogecoin, FAIRCOIN कुछ popular Cryptocurrency हैं... Cryptocurrency की सबसे खास बात यह है कि ये Cryptography द्वारा secured है... अब आप सोचेंगे ये Cryptography क्या है... तो जान लीजिए कि Cryptography एक ऐसा तरीका है जिसके ज़रिए किसी भी Information को छुपाया जा सकता है... Cryptography secured होने की वजह से CryptoCurrency का गलत इस्तेमाल पूरी तरह से नामुमकिन है...

Cryptography secured

चलिए अब जान लेते हैं कि CryptoCurrency काम कैसे करती है... CryptoCurrency public ledgers पर based है, जिसे Blockchain कहा जाता है... इसमें सभी Currency Holderd के Transaction Record अपडेट किए जाते हैं... CryptoCurrency को तैयार करने के process को mining कहते हैं, जिसमें coin generate करने के लिए complicated mathematical problem को solve किया जाता है, जिसके लिए कंप्यूटर का इस्तेमाल किया जाता है... यूजर्स एजेंट्स की मदद से CryptoCurrency खरीद सकते हैं... Cryptographic Wallet का इस्तेमाल कर इन्हें स्टोर और खर्च कर सकते हैं... अगर आपके पास CryptoCurrency है, तो आपके पास physically कुछ नहीं होता है... आपके पास एक Key होती है, जिसके जरिए आप अपने CryptoCurrency से भुगतान कर सकते हैं... हालांकि Bitcoin 2009 से इस्तेमाल में है, लेकिन CryptoCurrency और Blockchain Technology का इस्तेमाल financially तेजी से बढ़ रहा है... संभव है कि भविष्य में इसका इस्तेमाल बढ़ सकता है... इस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल Bond, Stock और दूसरे Financial Assets के Transaction में किया जाता है...

कौन सी क्रिप्टोकरेंसी में पैसा लगाना चाहिए?

CryptoCurrency के ज़रिए पैसा भी कमाया जा सकता है... वह कैसे चलिए इसके तरीकों के बारे में बात कर लेते हैं... TRADING, Crypto Currency से पैसा बनाने के सबसे Popular तरीकों में से एक है... लेकिन इसके लिए सबसे बड़ी शर्त यह है कि सही समय पर Crypto Currency को खरीदना और बेचना आपको आना चाहिए... आप Crypto Currency एक्सचेंजों पर व्यापार कर सकते हैं जो कम फीस और high liquidity की सुविधा देते हैं... Crypto Currency में ट्रेड करने के लिए, आपको Technical Analysis और Market Trends की अच्छी समझ होनी चाहिए...  Crypto Currency से पैसा कमाने का दूसरा तरीका है Mining... Mining blockchain पर लेन-देन को मान्य करने और उन्हें public ledger में जोड़ने का process है... Mining करने वालों को उनके प्रयासों के लिए नए Coins से reward किया जाता है... हालांकि, Mining के लिए बहुत  ज़्यादा computational power की ज़रूरत होती है...  Crypto Currency में Investment करना भी क्रिप्टो बाजार में profit कमाने का एक बेहतरीन तरीका हो सकता है, लेकिन इसके लिए careful research और Plan की ज़रूरत होती है... पहला कदम Research करना और निवेश करने के लिए एक Crypto Currency का चयन करना है...

Cryptography secured

एक बार जब आप एक Crypto Currency चुन लेते हैं, तो आप इसे Crypto Currency एक्सचेंज या ब्रोकर के ज़रिए खरीद सकते हैं... Safety और Reliability के अच्छे ट्रैक रिकॉर्ड के साथ एक reputable exchange चुनना बेहद जरूरी है... अपनी Crypto Currency को स्टोर करने के लिए आपको एक डिजिटल वॉलेट भी बनाना होगा... NFT या Non-fingible Token भी एक Digital Asset है... डिजिटल दुनिया में आपके पास कोई यूनिक चीज जो सिर्फ आपके पास हो, जिसकी वैल्यू है उस चीज को आप NFT के जरिए बेचकर profit कमा सकते हैं... वह यूनीक चीज Art, Video Clip, Picture, Meme, Drawing किसी भी format में हो सकती है, जिन्हें आप NFT के ज़रिए बेच सकते हैं... इसके अलावा आप NFT कलेक्शन को खरीद सकते हैं और फिर उन्हें ज्यादा कीमत में बेचकर अच्छा Profit कमा सकते हैं... हालांकि, NFT पर Trading करना कोई आसान काम नहीं है, क्योंकि Profit केवल सही समय पर बेचने में ही मिलता है...WIPE खैर, ऐसा नहीं है कि CryptoCurrency में सिर्फ फायदा ही फायदा होता है, इसमें बहुत से Risk Factors भी हैं जिनके बारे में आपको ज़रूर पता होना चाहिए... Financial Experts कहते हैं कि अगर आप Investment Portfolio में रिस्क नहीं चाहते हैं तो CryptoCurrency से दूर रहें... ऐसा इसलिए क्योंकि इसमें बहुत तेजी और बहुत ज्यादा उतार-चढ़ाव होता है... कुछ दिनों के अंदर आपका Investment कई गुना बढ़ सकता है और घट भी सकता है... दूसरी तरफ इसकी acceptability बहुत तेजी से बढ़ रही है, जिससे इनकार नहीं किया जा सकता है... दुनिया के दिग्गज उद्योगपति Elon Musk, कई Mutual Funds Companies और बड़े-बड़े सेलिब्रिटी ना सिर्फ CryptoCurrency में निवेश कर रहे हैं, बल्कि निवेशकों को प्रोत्साहित भी कर रहे हैं...

क्या क्रिप्टो करेंसी सेफ है?

CryptoCurrency वक्त के साथ-साथ जैसे-जैसे पॉपुलर हो रही है, वैसे-वैसे अब इसमें Fraud के मामले भी उजागर होने लगे हैं... Investors को Crypto में Investment के नाम पर कई गुना ज़्यादा Return देने का दावा करके एक बड़ा Scam किया जा रहा है... पिछले कुछ सालों में इस तरह के मामले तेजी से बढ़े हैं... अमेरिका के Federal Bureau Of Investigation (FBI) ने बताया है कि पिछले साल इन Scam में 53 फीसद की बढ़ोतरी हुई है... कुछ countries में regulators ने इस समस्या से निपटने के लिए Crypto Segment के लिए Rules बनाने की तैयारी की है... FBI ने एक रिपोर्ट में बताया है कि पिछले साल CryptoCurrencies में Investment की आड़ में Fraud बढ़कर 3.94 अरब डॉलर के थे... इससे पिछले साल में इन फ्रॉड में लोगों ने लगभग 2.57 अरब डॉलर की रकम गंवाई थी... इस तरह के Scams में जालसाज Crypto से जुड़े Investment की advice की पेशकश करते हैं और लोगों को जाली Tokens में रकम लगाने के लिए कहते हैं... इसमें कई गुना ज्यादा रिटर्न मिलने का लालच दिया जाता है... आमतौर पर, इस स्कैम में लोगों को फंसाने के लिए Facebook और Twitter जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स का इस्तेमाल किया जाता है... FBI ने बताया है कि पिछले साल उसे financial scam की लगभग 8,80,400 शिकायतें मिली थी... इन Scams में लगभग 12.5 अरब डॉलर का नुकसान हुआ था...

Cryptography secured

बहरहाल, लोगों का कहना है कि Crypto is the future... लोगों की यह बात काफी हद तक सही है... बशर्ते, खयाल बस एक बात करना होगा कि इसमें निवेश करने से पहले एक अच्छी खासी रिसर्च बेहद जरूरी है... 

Share this story