Elon Musk Visit India : क्या एलन मस्क के भारतीय दौरे से PM Modi  को होगा चुनावी फायदा?

Elon Musk Meeting With PM Modi?

Elon Musk To Visit India- Man on Many Missions

PM Modi US Visit

Elon Musk India Visit

Elon Musk Tesla India
 

एक तरफ यूट्यूबर ध्रुव राठी हैं जो पीएम मोदी को तानाशाह साबित करने के लिए अपनी एड़ी चोटी का ज़ोर लगाए हुए हैं, हालांकि बावजूद इन सबके वो अपने इस मिशन में कामयाब नहीं हो पा रहे हैं... वहीं दूसरी तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं, जिनका देश में तो परिवार बढ़ ही रहा है, लेकिन विदेश में भी उनके परिवार के सदस्यों की संख्या बढ़ती जा रही है...

3 बड़ी डील करने आ रहे हैं Elon

और अब मोदी के परिवार में शामिल हो गए हैं एलन मस्क, वोही एलन मस्क जिनके बारे में कहा जाता है कि International Level पर जो तानाशाही सरकारे हैं, वो United Nations से इतना नहीं डरतीं जितना एलन मस्क से डरती हैं... ऐसा उनके बारे में इसलिए कहा जाता है क्योंकि सभी को मालूम है कि एलन मस्क अभिव्यक्ति की आजादी यानी freedom of expression के बहुत बड़े समर्थक हैं... और वो इसे कई बार साबित भी कर चुके हैं... तो अब आप ही बताइए, अगर प्रधानमंत्री तानाशाह होते तो क्या एलन मस्क भला उनकी कितनी तारीफ करते?  मैं, मोदी का प्रशंसक हूं- Elon Musk की ये वाली लाइन से न जानें कितनों के दिल टूटे होंगे... 

Elon Musk To Visit India- Man on Many Missions

अच्छा खैर, कहां थे हम, हां, हम आपको ये बताने वाले थे कि एलन मस्क बहुत जल्द ही भारत आने वाले हैं... बताया जा रहा है कि अप्रैल में ही एलन मस्क भारत आकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे... प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी न्यूज़ एजेंसी एएनआई को इंटरव्यू देते हुए Elon के आगामी भारत दौरे पर बात की है... आप शायद सोच रहे होंगे कि भारत में अभी लोकसभा चुनाव को लेकर थोड़ा पॉलिटिकल माहौल चल रहा है, इसलिए एलन, एक तरह से मोदी के पक्ष में माहौल बनाने के लिए ही भारत आ रहे हैं... तो हां, हो सकता है कि आपकी ये सोच भी वाजिब हो, लेकिन हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि एलन मस्क एक सुपर सक्सेसफुल बिजनेसमैन भी हैं... वो मुलाकातें कम और डील करने में ज़्यादा यकीन रखते हैं... और भारत की जनसंख्या को देखते हुए एलन की नज़र में भारत उनके लिए एक बहुत बड़ा मार्केट साबित हो सकता है... लिहाज़ा, वो कौन सी बड़ी डील हैं, जिन्हें एलन, भारत में अंजाम तक पहुंचा सकते हैं, चलिए उसके बारे में थोड़ी चर्चा कर लेते हैं...

टेस्ला का भारतीय बाजार में प्रवेश

एलन मस्क अपना कारोबार बढ़ाने के लिए भारत में टेस्ला की फैक्ट्री लगाना चाहते हैं... टेस्ला का भारत में 20 से 25 लाख रुपये के बीच में इलेक्ट्रिक कार बेचने का प्लान है... यानी ये कार, अपर मिडिल क्लास वालों की रेंज में भी रहेगी, जिसका मतलब ये होता है कि इन कारों की बिक्री इंडिया में धड़ल्ले से होगी... टेस्ला को तो इससे फायदा होगा ही, वहीं, टेस्ला के भारत आने से भारत की अर्थव्यवस्था को भी फायदा पहुंचेगा... टेस्ला के जरिए इंडिया की इकोनॉमी पर वैसा ही सकारात्मक असर होगा जैसा एपल के आने से हुआ है... 

स्टार्लिंक इंटरनेट सेवाओं का विस्तार

एलन मस्क की एयरोस्पेस कंपनी स्पेसएक्स द्वारा पेश की जाने वाली एक किफायती satellite-based internet service स्टारलिंक ने दुनिया के दूरदराज और दुर्गम हिस्सों में लोगों के वेब तक पहुंचने के तरीके को बदल दिया है... एक रिपोर्ट के मुताबिक, कई असफल प्रयासों के बाद स्टारलिंक भारत में सैटेलाइट ब्रॉडबैंड सेवाएं शुरू करने के लिए तैयार है, जिसके करीब 92 करोड़ ब्रॉडबैंड कस्टमर्स हैं... ऐसे में इस बात की काफी possibilities हैं कि एलन मस्क स्टारलिंक इंटरनेट सेवाओं को लेकर भी अनाउंसमेंट कर सकते हैं...

स्पेसएक्स और इसरो के बीच सहभागिता

आपको ये बात अच्छी तरह मालूम है कि भारत ने अंतरिक्ष विज्ञान के क्षेत्र में खूब तरक्की कर ली है... न सिर्फ खुद के बल्कि अब भारत अन्य देशों के सैटेलाइट भी लॉन्च करता है... हालांकि मदद कभी एकतरफ़ा नहीं होती... हाथ से हाथ मिलेंगे तभी आसमान से आगे कदम बढ़ेंगे, तो अब खबर ये है कि इसरो सैटेलाइट लांच के लिए एक विदेशी कम्पनी की मदद लेने जा रहा है... और ये कंपनी और कोई नहीं, बल्कि टेस्ला और एक्स वाले एलन मस्क की स्पेस एक्स है...

Elon Musk To Visit India- Man on Many Missions

आपको बता दें कि भारत के पास Vehicle Mark 3 ही सबसे सबसे शक्तिशाली रॉकेट मौजूद है, यही वजह है कि GSAT-20 सैटेलाइट मिशन के लिए स्पेस एक्स की जरूरत पड़ी है... लिहाजा, ऐसा माना जा रहा है कि एलन मस्क जब इंडिया आएंगे तो इसरो और स्पेसएक्स के Collaboration की भी announcement कर दी जाएगी...तो Elon Musk अब जब India आ रहे हैं तो आप इसमें एक Political Motive भी ढूंढ सकते हैं और मस्क और मोदी का Business Agenda भी...

Share this story