कौन हैं हिज़ाब गर्ल टीना रहमानी | Olympic Games 2024 Australia

हिज़ाब गर्ल टीना रहमानी की कहानी | Hijabi Boxer Girl Teena Rahmani 

Who is the Australian pro female boxer?

2024 Olympics Games

हिज़ाब पहनकर कुश्ती करती महिला

Olympic Games 2024 Australia

 

आज मैं आपको एक ऐसी स्पोर्ट्स पर्सनालिटी के बारे में बताने जा रही हूं जो इन दिनों तेजी से सुर्खियां बटोर रही हैं...  जिनका नाम है टीना रहीमी...  इनका ये हिजाब देखकर लोगों को लगता है  कि ये किसी मिडल ईस्ट कंट्री यानी किसी खाड़ी देश से ताल्लुक रखती हैं... इन्हें देखकर हो सकता है आप यह भी कहें कि कोई मेकअप आर्टिस्ट हैं...

 2024 Olympics में कुश्ती के दांव दिखाएंगी Hijabi Boxer Tina Rahimi 

लेकिन हम आपको बता दें कि ना तो यह किसी मेडल ईस्ट कंट्री से ताल्लुक रखती हैं और ना ही यह मेकअप आर्टिस्ट हैं... यह तो एक बॉक्सर है जिनका ताल्लुक ऑस्ट्रेलिया से है... इनके बारे में खास बात पता है क्या है... इनका हिजाब... अब आप कहेंगे कि हिजाब तो आमतौर पर हर मुस्लिम महिला करती है... तो फिर इनके हिजाब करने में ऐसी क्या खास बात है... खास बात है और वो ऐसे है कि इन्होंने इस हिजाब के साथ अब से कुछ ही महीनों में होने वाले पेरिस ओलंपिक 2024 के लिए अपनी जगह पक्की कर ली है...  जी हां, ये हिजाब वाली पहलवान पेरिस ओलंपिक 2024 में ऑस्ट्रेलिया का प्रतिनिधित्व करने जा रही हैं... टीना ने यह साबित किया है कि हिजाब कोई पिछड़ेपन की निशानी नहीं है बल्कि एक चॉइस है जिसे कोई भी महिला कैरी कर सकती है फिर उसका चाहे कोई भी धर्म क्यों ना हो... टीना रहीमी बताती हैं कि उनके माता-पिता ईरान से थे, लेकिन वह शादी के बाद ऑस्ट्रेलिया में जाकर बस गए... ऑस्ट्रेलिया में ही टीना का जन्म हुआ और परवरिश हुई... वो ऑस्ट्रेलिया की आम लड़कियों के साथ पली-बढ़ीं, लेकिन उनका हिजाब नहीं उतरा... 

हिज़ाब पहनकर कुश्ती करती महिला

आस्टेलिया की हिजाबी महिला खिलाड़ी कौन हैं?

टीना का कहना है कि वह पहले मेकअप आर्टिस्ट ही बनना चाहतीं थीं, और इस काम में वह काफी बेहतर हो चुकीं थीं, लेकिन फिर उनका ध्यान गया अपनी फिटनेस पर... उन्होंने अपना वजन कम करने के लिए और खुद को फिट रखने के लिए बॉक्सिंग की प्रैक्टिस शुरू कर दी... जैसे-जैसे वक्त गुज़रता गया, टीना का इंटरेस्ट मेकअप से ज्यादा बॉक्सिंग की तरफ बढ़ने लगा... फिर एक वक्त आया कि टीना ने मेकअप को अलविदा कहकर बॉक्सिंग को अपने करियर के तौर पर चुन लिया... उनका यह फैसला कारग़र रहा और उनका सेलेक्शन हुआ कॉमनवेल्थ गेम्स में... उन्होंने कॉमनवेल्थ में शानदार प्रदर्शन किया और नतीजा यह रहा कि तोहफे में उन्हें ओलंपिक्स का टिकट मिल गया... अब टीना रहीमी ऑस्ट्रेलिया को दुनिया के सबसे बड़े गेम्स कंपटीशन में रिप्रेजेंट करने जा रही हैं... ऑस्ट्रेलिया के खेल इतिहास में यह पहला मौका होगा जब हिजाब पहने हुए कोई महिला ऑस्ट्रेलिया का प्रतिनिधित्व करेंगी...बहरहाल, आज के दौर में जब सिर्फ मुस्लिम मुल्कों को छोड़कर बाकी पूरी दुनिया में हिजाब पर बैन लगाया जा रहा है, तो हिजाब पहनकर एक ऐसे इवेंट में पार्टिसिपेट करना जिस पर पूरी दुनिया की नजर रहती है, टीना रहीमी एक नया अध्याय लिखने जा रही हैं...

हिज़ाब पहनकर कुश्ती करती महिला

वैसे अच्छे अल्फाज़ों में यहां ऑस्ट्रेलिया का भी जिक्र जरूरी है... क्योंकि वहां की स्पोर्ट्स अथॉरिटी ने हिजाब को लेकर टीना पर किसी भी तरह का कोई बाउंडेशन नहीं लगाया... जो कि यक़ीनन काबिल-ए-तारीफ है... बहरहाल, अब टीना रहीमी हिजाब में कुश्ती कर कैसा प्रदर्शन करती हैं इसके लिए हमें थोड़ा सा इंतजार करना होगा...  

Share this story