Ranbir Kapoor को कैसे मिला भगवान राम का रोल
Aug 22, 2024, 17:34 IST
रणबीर कपूर जो हाल ही में एनिमल फिल्म में वायलेंट कैरेक्टर रणविजय को निभाते दिखे थे, उनसे किसी ने श्री राम का किरदार निभाने की उम्मीद नहीं की थी. फिर कैसे मुकेश छाबड़ा को ये आइडिया आया. इसका जवाब खुद उन्होंने दिया. द रणवीर शो में बात करते हुए मुकेश ने बताया
कि ये उन्होंने बहुत पहले ही सोच लिया था. उन्हें पता था कि रणबीर इसे पूरी तरह से निभा लेंगे. मुकेश बोले- उसके चेहरे पर शांति है, वो तो चाहिए ही थी ना. नितेश तिवारी ने बहुत पहले ही सोच लिया था कि उनको कास्ट करना है. ये बहुत सही डिसीजन है. वो आपको मालूम चलेगा फिल्म आने के बाद.