एलन मस्क क्यों प्रसिद्ध है | Motivational Story In Hindi For Success

एलन मस्क का कौन सा बिजनेस है | Success Story In Hindi

elon musk ki puri kahani

संघर्ष से सफलता की कहानी

Elon Musk Ki Puri Kahani

सफलता की प्रेरक कहानी

अभी 2 दिन पहले की ही बात है, फेसबुक और इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म डाउन हो गए... Meta के सर्वर में आए Global Outage की वजह से करोड़ों यूजर्स को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को Access करने में दिक्कत आने लगी... सिर्फ फेसबुक और इंस्टाग्राम ही नहीं, बल्कि YouTube, Google Play और Microsoft यहां तक की WhatsApp जैसे प्लेटफॉर्म्स पर भी इसका असर साफ देखने को मिला... लेकिन इतनी बड़ी दिक्कत के बावजूद भी अगर कोई एक सोशल मीडिया प्लेटफार्म बिल्कुल सही काम कर रहा था तो वह था ट्विटर...

Elon Musk- Incredible Success Story Of Real Iron Men

जिसे अब X के नाम से जाना जाता है... जी हां, मेटा के सर्वर में आई दिक्कत का X पर ज़रा भी असर नहीं पड़ा... बल्कि इसके जरिए ही लोगों को पता चला कि आखिर क्यों वह अपने बाकी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर Access नहीं कर पा रहे हैं... X के मालिक Elon Musk ने अपनी वाहवाही के इस मौके को ज़ाया नहीं किया... उन्होंने एक्स पर पोस्ट किया कि अगर आप इधर आए हैं तो इसका मतलब हमारा सरवर सही काम कर रहा है... उनका यह पोस्ट दरअसल एक तरह से उनके सबसे बड़े Competetor Mark Zuckerberg पर ज़ोरदार तंज़ था... यह पोस्ट ऐसा वायरल हुआ कि महज़ आधे घंटे में ही इसे 5 मिलियन लोगों ने देख लिया...  खैर, इससे आप समझ सकते हैं कि Elon Musk की लोकप्रियता कितनी ज्यादा है... मौजूदा समय में भारत की यूथ जेनरेशन के आइडियल अशनीर ग्रोवर ने एक पॉडकास्ट में कहा था कि सही मायने में तो Elon Musk ही दुनिया के राजा हैं... वाकई, अशनीर की यह बात काफी हद तक सही है... क्योंकि Elon Musk आज जिस मुकाम पर हैं, उसे देखते हुए तो उन्हें दुनिया का राजा कहना ही सही होगा... 

 किताबी ज्ञान से ही बना डाला था Rocket 

Elon Musk की पहचान एक extraordinary businessman, engineer, space explorer, technology interprenour, investor, industrial designer और एक creative minded person के तौर पर होती है... टेक्नोलॉजी, space engineer, electric car  जगत और business में उन्होंने अनगिनत कामयाबी हासिल की है, लेकिन यह कामयाबी Elon Musk को रातों-रात नहीं मिली बल्कि इसके पीछे एक ऐसी innovative thinking, hard work और एक ऐसा Passion है जिसकी बराबरी कोई नहीं कर सकता... आज की अपनी इस रिपोर्ट में हम Elon Musk की इस सक्सेस जर्नी को explore करने की कोशिश करेंगे... आपको जानकर हैरानी होगी कि कि बचपन में Elon Musk इतना कम बोलते थे कि लोग उन्हें गूंगा समझते थे... बाकी लोग ही नहीं बल्कि उनके पेरेंट्स तक यही समझते थे कि वह बोल नहीं सकते, उनके पैरेंट्स ने उनका चेकअप भी करवाया... इलाज भी करवाया पर कोई फायदा नहीं हुआ... लेकिन एक दिन अचानक खाना खाते वक्त वह बोल पड़े, तब जाकर उनके पैरेंट्स की जान में जान आई... बचपन से ही एलन मस्क फालतू के काम से भागा करते थे... बचपन के जिस दौर में बच्चे खिलौनों से खेला करते हैं उस मस्ती भरे दौर में एलन मस्क, उन खिलौनों के बनने के पीछे की साइंस पर ज्यादा फोकस करते थे... बताया जाता है कि 9-10 साल की उम्र में ही उन्होंने इतनी किताबें पढ़ ली थीं जितना कोई ग्रेजुएट इंसान भी नहीं पढ़ता...  इनकी जिंदगी ने अहम मोड़ तब लिया जब इनके पेरेंट्स का Devorce हुआ... ये अपने पिता के पास ही रहने लगे और 12 साल के होते होते इन्होंने Programming Language को सीख कर, एक Blaster नाम का गेम भी बना डाला जो इन्होंने 500 Dollars में बेच भी दिया... स्कूल के बाकी बच्चों से एलन मस्क बहुत बुद्धिमान हुआ करते थे, यही वजह है कि बाकी बच्चे उनसे जलन रखते थे और उन्हें परेशान किया करते थे...

एलन मस्क क्यों प्रसिद्ध है?

Pretoria Boys High School से पढ़ाई पूरी करने के बाद वो Canada चले गए थे, इसके बाद इन्होंने Queen University से 2 साल पढ़ने के बाद Pennsylvania University से PHYSICS में Bachelor कि डिग्री हासिल की और wharton university से Business में Economics की Degree हासिल की... हालांकि उनका सपना तो Physics में PHD करने का था लेकिन पैसों की कमी के चलते वह अपना सपना पूरा नहीं कर पाए... खैर, Elon Musk ने साल 1995 में Zip-2 नाम की Software Company को अपने पिता से मिले हुए पैसों से शुरू किया, उनके भाई ने भी इस कंपनी को शुरू करने में उनकी मदद की... इस Company को कुछ वक्त तक चलाने के बाद इन्होंने उसे Compaq जैसी कंपनी को 307 million dollar में बेच दिया... अब उनके पास कई और कंपनी खड़ी करने की रकम भी जमा हो गई थी... फ़िर 1999 में x.com की शुरुआत की जिसमें उन्होंने 10 Million Dollars की Investment की थी, यह कंपनी Money Transfer जैसे क्षेत्र में काम करती थी, फिर इस कंपनी को करीब 2001 में एक और Money Transfer कंपनी से इन्होंने जोड़ दिया जिसे आज लोग paypal के नाम से ज्यादा जानते हैं... हालांकि उस वक्त जिस कंपनी के साथ उन्होंने x.com को जोड़ा था उसका नाम कुछ और था पर नाम बदलकर Paypal रख दिया गया... उसके CEO Elon Musk थे और फिर Paypal को 1 साल बाद ही ebay के साथ जोड़ दिया गया, जिससे कंपनी को 1.5 Billion Dollar मिले और इससे Elon Musk को 165 Million Dollars का फायदा हुआ... उन्होंने ये पैसा कई कंपनियों में Invest कर दिया और वो Los-angel में रहने लगे... हैरानी की बात यह है कि उन्होंने अपना खुद का घर ना लेते हुए किराए पर रहना शुरू किया... जिससे कई लोग उन्हें पागल समझने लगे थे कि इतना पैसा मिलने के बाद कोई भला किराए पर कैसे रह सकता है... खैर, साल 2004 में Elon Musk ने Electric Car बनाने वाली कंपनी Tesla Motors में 70 Million Dollars का बड़ा Investment किया... जितना बड़ा यह इन्वेस्टमेंट था उतना ही बड़ा प्रॉफिट भी एलन मस्क को मिला...

elon musk ki puri kahani

एलन मस्क का कौन सा बिजनेस है?

अब Elon Musk के Creative Mind ने उन्हें किसी दूसरे बिजनेस Idea की तरफ ढकेला... लिहाजा, अब शुरुआत हुई Spacex नाम की कंपनी की... जिसका मकसद लोगों को मंगल ग्रह पर बसाने का था... सबसे ज्यादा हैरानी की बात तो यह है कि इतनी बड़ी कंपनी उन्होंने सिर्फ किताबी ज्ञान से ही शुरू की थी... इस कंपनी को चलाने के लिए उन्हें Rocket की सबसे जरूरत थी... Elon ने Rocket खरीदने की तो सोचा लेकिन उसका Price बहुत ज्यादा था... तो उन्होंने फैसला किया कि वह अपने किताबी ज्ञान के दम पर एक रॉकेट बनाएंगे... उन्होंने साल 2006 में Rocket बनाया भी और उसे अंतरिक्ष में भेजने की कोशिश भी की... उनके शुरू के 3 प्रयास पूरी तरह असफल रहे जिससे उन्हें बहुत नुकसान उठाना पड़ा पर अपनी जिद के आगे वो कभी रुके नहीं, उनके पास सिर्फ इतने पैसे ही बचे थे कि वो एक और Rocket अंतरिक्ष में भेज सकते थे, उन्हें यह बात अच्छी तरह मालूम थी कि अगर उनका चौथा प्रयास फेल हुआ तो उनके पास खाने तक के पैसे नहीं बचेंगे... लेकिन कहते हैं ना कि अगर जज्बा बुलंद हो तो कुछ भी नामुमकिन नहीं है... रॉकेट को अंतरिक्ष में भेजने का Elon Musk का चौथा प्रयास सफल रहा जिससे Spacex कंपनी लोगों के सामने आई... दुनिया की सबसे बड़ी स्पेस एजेंसी NASA ने 1.6 Billion Dollars देकर Elon Musk की Spacex कंपनी के साथ समझौता भी किया, जिससे Spacex एक सफल कंपनियों की फेहरिस्त में शुमार हो गई... खैर, अब आया साल 2022, एलन मस्क की नजर पड़ी ट्विटर पर... उन्होंने ट्विटर के शेयर खरीदने शुरू किये... पहले वह पांच फीसद के हिस्सेदार बने उसके बाद करीब 10 फीसद के... फिर एलन मस्क ने 43 अरब डॉलर में ट्विटर को खरीदने की पेशकश कर डाली...उन्होंने कहा कि वो कंपनी को पूरी तरह से खरीदने के लिए 54 डॉलर प्रति शेयर का भुगतान के लिए तैयार हैं... आखिरकार 25 अप्रैल 2022 को यह डील फाइनल हुई और एलोन मस्क ने 44 बिलियन डॉलर में डील किया और वो ट्विटर के आधारिक तौर से मालिक बन गए... उन्होंने सबसे पहले काम जो किया वह था ट्विटर का नाम बदलकर X करना... दरअसल वह अपनी कंपनी SpaceX से इसे रिलेट कराना चाहते थे... 

elon musk ki puri kahani

इसके अलावा पिछले साल यानी 2023 में एलन मस्क ने ChatGPT और OpenAI जैसी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कंपनी से Competition के इरादे से अपनी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कंपनी xAI लॉन्च की... एलन मस्क दरअसल हर फील्ड में अपनी पैठ बनाना चाहते हैं... अब आप ही बताइए उन्हें दुनिया का असली राजा क्यों ना कहा जाए... बहरहाल, हमें उम्मीद है कि Elon Musk की जिंदगी की ये कहानी आपको जरूर पसंद आई होगी और इससे आपको काफी प्रेरणा भी यकीनन मिली होगी... फिलहाल, हमें दीजिए इजाज़त, मिलते हैं हम एक बार फिर आपसे एक नई सक्सेस स्टोरी के साथ, नमस्कार!

Share this story