अब शिर्डी साईं मंदिर जाने से मिलेगी बिजली

अब शिर्डी साईं मंदिर जाने से मिलेगी बिजली

मुंबई - ये खबर जानकार आप हैरान हो जायेगें की अगर आप शिर्डी साईं बाबा के दर्शन करने जाए और बिजली पैदा हो जी हाँ ये सच है अब शिर्डी स्थित साईं बाबा का मंदिर जल्द ही भक्तों के चलने से रोशन होगा। दरअसल श्री साईं बाबा संस्थान ट्रस्ट ने एक प्राइवेट कंपनी के साथ मिलकर फुट एनर्जी तैयार करने का फैसला लिया है।

  • इस प्रोजेक्ट के तहत भक्तों के मार्ग में ऐसे इक्विपमेंट लगाए जाएंगे, जिनके दबने से बिजली बनेगी। देश में पहली बार ऐसा प्रयोग किया जाएगा। 200 बल्ब, 50 पंखे चलाने लायक बिजली बनाई जा सकेगी...
  • ट्रस्ट को भरोसा है कि इस तरीके से करीब 200 बल्ब और 50 पंखे चलाने लायक बिजली बनाई जा सकेगी। इसके अलावा, यहां पैदा होने वाले कचरे से भी गैस और बिजली बनाई जाएगी।


Share this story