pradhan mantri banne ke liye yogyata: प्रधानमंत्री बनने के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए? 

pradhan mantri banne ke liye yogyata: लोकसभा चुनाव जीतकर संसद पहुंचे निर्वाचित सांसद सर्वसम्मति से एक नेता चुनते हैं, जो देश का प्रधानमंत्री बनता है. 
Pradhan Mantri Banane Ke Liya Kya Kare

भारत में हर पांच साल के अंतराल पर लोकसभा चुनाव होता है. यह लोकत्रंत का सबसे बड़ा चुनाव होता है. इस चुनाव के माध्यम से मतदाता देश की सरकार का चुनाव करते हैं. लोकसभा चुनाव जीतकर संसद पहुंचे निर्वाचित सांसद सर्वसम्मति से एक नेता चुनते हैं, जो देश का प्रधानमंत्री बनता है. प्रधानमंत्री भारत सरकार के कार्यपालिका का प्रमुख होता है. इसके अलावा वह सरकार के कामकाज को लेकर संसद के प्रति जवाबदेह भी होता है. प्रधानमंत्री की नौकरी देश की सबसे सर्वोच्च नौकरी होती है. अब आप सोच रहे होंगे कि प्रधानमंत्री कैसे (pradhan mantri banne ke liye yogyata) बन सकते हैं? तो चलिए आपको बताते हैं. 

प्रधानमंत्री बनने के लिए योग्यताएं: pradhan mantri banne ki yogyata

1. व्यक्ति भारत का नागरिक होना चाहिए। 

2. व्यक्ति को प्रधानमंत्री बनने के लिए लोकसभा या राज्यसभा का सदस्य होना जरूरी है। 

3. अगर व्यक्ति लोकसभा का सदस्य है तो उसकी उम्र 25 साल से अधिक होनी चाहिए और अगर राज्यसभा का सदस्य है तो उसकी उम्र 30 या उससे ज्यादा होनी चाहिए। 

4. अगर कोई व्यक्ति किसी सरकारी पद पर है तो वह देश का प्रधानमंत्री नहीं बन सकता।

प्रधानमंत्री बनने की प्रक्रिया- pradhan mantri kaise chune jaate hain

आपको बता दें कि देश की जनता प्रधानमंत्री का चुनाव नहीं करती है. प्रधानमंत्री बनने के लिए सबसे पहले एक लोकसभा सीट से उम्मीदवार को जीतना जरुरी है. इसके बाद भारत की चुनाव प्रक्रिया के तहत वह प्रधानमंत्री पद के लिए योग्य होता है. भारत की चुनाव प्रणाली के अनुसार प्रधानमंत्री सरकार का मुखिया होता है और वह निवार्चित संसद के लोकसभा के सदस्यों की ओर से चुना जाता है. वहीं, देश की जनता लोकसभा के सदस्यों का चुनाव करती है और यही निर्वाचित सदस्य देश का प्रधानमंत्री चुनते हैं. जानकरी के लिए आपको बता दें कि भारत में फ़िलहाल 545 लोकसभा सदस्य हैं. जिनमें से 543 चुनाव के तहत सदस्य्ता मिलती है जबकि 2 का चुनाव भारत की राष्ट्रपति द्वारा किया जाता है.

प्रधानमंत्री बनने के लिए शिक्षा- pradhan mantri education

भारत का प्रधानमंत्री बनने के लिए शैक्षणिक योग्यता से ज्यादा जरुरी लोकसभा की योग्यता को पूर्ण करना होता है.

भारत का सबसे शिक्षित प्रधानमंत्री कौन है? - sabse jyada padha likha pradhanmantri kaun hai

भारत के सबसे शिक्षित प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह हैं. वह साल 2004 से 2014 तक देश के प्रधानमंत्री रहे. उन्होंने ऑक्सफोर्ड से अर्थशास्त्र में डॉक्टरेट की उपाधि की थी. 

भारत का सबसे कम पढ़ा लिखा प्रधानमंत्री कौन है? - sabse kam padha likha pradhanmantri

भारत के सबसे कम पढ़े लिखे प्रधानमंत्री राजीव गांधी थे. उन्होंने अपनी इंजिनियरिंग की पढ़ाई बीच में ही छोड़कर प्रधानमंत्री का कार्यभार संभाला था. 

प्रधानमंत्री का वेतन कितना होता है?- pradhan mantri ki salary kitni hoti hai

भारत में प्रधनामंत्री का मासिक वेतन (pradhan mantri salary per month) कुल 1.6 लाख है. वहीं, प्रधान मंत्री का मूल वेतन 50,000 प्रति माह है. 

Share this story