Pradhanmamtri Jan Dhan Yojna Explained in Hindi  : खाता खुलवाएं और दस हज़ार रुपए पाएं
 

Pradhanmamtri Jan Dhan Yojna Explained in Hindi : Open an account and get ten thousand rupees
Pradhanmamtri Jan Dhan Yojna Explained in Hindi  : खाता खुलवाएं और दस हज़ार रुपए पाएं

Pradhanmamtri Jan Dhan Yojna Explained in Hindi  : केंद्र सरकार देश के नागरिकों के लिए बहुत सारी योजनाएं चलाती रहती हैं इनमें से अलग-अलग लोगों के लिए अलग-अलग तरह की योजनाएं होती हैं तो वहीं कुछ योजनाएं खास तौर पर समाज के गरीब वर्ग को ध्यान में रखकर लाई जाती हैं ऐसी ही एक योजना है प्रधानमंत्री जन धन योजना. 

प्रधानमंत्री जन धन योजना की शुरुआत 15 अगस्त, 2014 को की थी

प्रधानमंत्री जन धन योजना की शुरुआत हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत के स्वतंत्रता दिवस के मौके पर यानी 15 अगस्त, 2014 को की थी. ये योजना भारत सरकार की सबसे कामयाब योजनाओं में से एक है जिससे भारत देश के लाखों लोगों को फायदा हुआ है और लगातार हो रहा है पीएम जन धन योजना का सबसे बड़ा मोटिव सभी ग्रामीण क्षेत्रों में बैंकिंग की सुविधा को उपलब्ध करवाना था. पीएम जन धन योजना के तहत भारत के लाखों करोड़ों नागरिकों के पास बैंकिंग की सुविधा पहुंची है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस योजना का फायदा ज़्यादा से ज़्यादा लोगों को पहुंचा रहे हैं. 

बैंक अकाउंट खुलवाने पर 10 हजार रुपए भी दी जाती 

पीएम जन धन योजना के तहत योजना का फायदा लेने वाले Beneficiaries को फ्री में बैंकिंग की Facility दी जाएगी जिसमें आपको बैंक अकाउंट खुलवाने पर 10 हजार रुपए भी दी जाती है. ये 10 हज़ार रुपए आपके अकाउंट में कैसे और कहां से ट्रांसफर होंगे, ये हम आपको बाद में बताएंगे क्य़ोंकि पहले प्रधानमंत्री जन धन योजना से जुड़ी कुछ जरूरी बातें आपको ज़रूर मालूम होनी चाहिए.

सबसे पहले हम आपको बता दें कि जिन अकाउंट होल्डर्स का बैंक अकाउंट उनके आधार कार्ड से लिंक होता है, उन्हें बैंक खाता खुलने के 6 महीने के बाद 5 हजार रुपए की ओवरड्राफ्ट की सुविधा और रुपे क्रेडिट कार्ड दिया जाता है. इसके अलावा रुपे किसान कार्ड के under 1 लाख रुपए के दुर्घटना बीमा यानी Accident Insurance भी दिया जाता है

 प्रधानमंत्री जनधन खाता खुलवाने के लिए आप कितने Eligible


चलिए अब जान लेते हैं कि प्रधानमंत्री जनधन खाता खुलवाने के लिए आप कितने Eligible हैं.सबसे पहली शर्त तो आपको भारत का नागरिक होना चाहिए. दूसरी बात ये कि आपकी उम्र मिनिमम 18 साल और मैक्सिमम 65 साल होनी चाहिए. हां ये याद रखेगी कि अगर आप राज्य सरकार या केंद्र सरकार के एंप्लॉय हैं तो आप जनधन खाते का कोई फायदा नहीं ले सकते. इसके अलावा अगर आप टैक्स भरते हैं तो भी आप जनधन खाते का कोई फायदा नहीं ले सकते हैं.

प्रधानमंत्री जनधन खाता खुलवाने के लिए आपको किन-किन डॉक्यूमेंट्स की ज़रूरत पड़ेगी

प्रधानमंत्री जनधन खाता खुलवाने के लिए आपको किन-किन डॉक्यूमेंट्स की ज़रूरत पड़ेगी, चलिए ये भी जान लेते हैं.आधार कार्ड, पैन कार्ड, मोबाइल नंबर, निवास प्रमाण पत्र और पासपोर्ट साइज़ फोटो की आपको जरूरत पड़ेगी जब आप जनधन खाता खुलवाने जाएंगे. प्रधानमंत्री जन धन योजना 2024 के तहत खाता खोलने के लिए भारत देश के सभी Interested लोगों को अपनी नज़दीकी बैंक ब्रांच में जाकर के जनधन खाता खोलने के लिए एक application form मांगना होगा. इसके बाद आपको इस फॉर्म में मांगी गए सभी जानकारी को carefully रीड कर के भरना होगा.

इसके अलावा मांगे के सभी ज़रूरी डॉक्यूमेंट्स को इस फॉर्म के साथ अटैच कर देना होगा. Complete Application Form पूरा भरने के बाद आपको एक बार इस Application Form को एक बार फिर चेक कर लेना होगा.Application Form को चेक करने के बाद आपको इस आवेदन फार्म को बैंक के अधिकारी के पास जमा कर देना होगा. इसके बाद आपके आवेदन फार्म की जांच की जाएगी जिसमें अगर आप कामयाब रहे तो आपका बैंक अकाउंट खोल दिया जाएगा.

Share this story