प्रधानमंत्री मोदी की कुछ अनसुनी कहानियां | Pradhanmantri Ke Bare Me Kuch Jankari ?

प्रधानमंत्री के बारे में जाने कुछ खास बातें | PM Modi Ki Ansuni Kahaniyan In Hindi

pm modi ki kuch secreat baten

PM Modi Ke Bare Mein Bataiye

नरेंद्र मोदी की कहानी क्या है?

by supriya singh

 

आज की तारीख में नरेंद्र मोदी एक ऐसा नाम है जिन्हे देश के साथ साथ दुनिया, उनकी सक्सेसफुल लाइफ के बारे में, उनकी मिस्टीरियस लाइफ के बारे में, जानना चाहती है. 

प्रधानमंत्री के बारे में जाने कुछ खास बातें

क्यूंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2014 के बाद सिर्फ देश में ही नहीं बल्कि दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता के तौर पर उभरे हैं. और कई बड़े मौकों पर उन्होंने देश के लिए ऐसे निर्णय लिए, जिससे उन्होंने देश और दुनिया को दिखा दिया की वो अपने निर्णय और इरादों में कितने मजबूत हैं. और इतना ही नहीं,  वो अपनी आलोचना को भी बड़ी पाजिटिविटी के साथ लेते हैं. वैसे तो प्रधानमंत्री का जीवन एक खुली किताब की तरह रहा है, लेकिन अभी भी बहुत सारे लोगों के लिए पीएम मोदी के जीवन की कई कहानियां अनकही हैं, कई सारे किस्से अनसुने हैं. तो आइए ऐसे ही कुछ किस्सों के बारे में चर्चा करते हैं. जैसे की बचपन में पीएम मोदी एक संन्यासी बनना चाहते थे. गुजरात के वडनगर में पैदा हुए नरेंद्र  बचपन से ही साधु जीवन बहुत पसंद करते थे. एक बार तो वो अपना घर छोड़कर भी चले गए थे. और 6 भाई-बहनों के परिवार में नरेंद्र मोदी का बचपन जो है, बहुत ही गरीबी में गुजरा है. बडनगर रेलवे स्टेशन पर उनके पिता की चाय की दुकान थी और वो भी स्कूल से आने के बाद चाय बेचा करते थे. 

pm modi ki kuch visheshtayen

नरेंद्र मोदी की कहानी क्या है?

उन्होंने युवावस्था तक आते आते अपना घर छोड़कर आध्यात्मिक यात्रा शुरू कर दी थी. और वो बचपन से ही भाषण की कला में बहुत माहिर थे.और वो कहीं भी भाषण देने का कोई मौका नहीं छोड़ते थे. जिसका नतीजा है की आज उनके भाषणों में बहुत प्रभाव दिखता है. उनके भाषणों से ऐसा लगता है जैसे कि वे हर विषय के विद्वान हैं. हालांकि इसके पीछे उनकी मेहनत और तैयारी रहती है. लेकिन फिर भी बहुत सारे विषयों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अच्छा ज्ञान रखते हैं. पीएम मोदी में बचपन से ही काफी गुणी रहे हैं. उन्हें साइंस और हिस्ट्री जैसे सब्जेक्ट काफी ज्यादा पसंद हैं. इसके आलावा पढ़ाई में अच्छा होने के साथ-साथ वे शेरो-शायरी के लिए भी जाने जाते थे. आज भी उनके भाषणों में इसका असर दिख जाता है. उनके स्कूल में उनकी आवाज और अभिनय कला की भी चर्चा काफी की जाती है. और इतना ही नहीं नरेंद्र मोदी बचपन से ही एक अच्छे तैराक भी हैं.  इसके साथ ही नरेंद्र मोदी ने बचपन के एक शरारती किस्से का जिक्र मन की बात कार्यक्रम में भी किया था. उन्होंने बताया था कि वो सादी में शहनाई बजाने वालों को इमली दिखा दिया करते थे, ताकि उनके मुंह में पानी आ जाए और वे शहनाई ना बजा पाएं. उनका ऐसा मानना है कि शरारतों से भी बच्चों का काफी विकास होता है. हालांकि शरारत के साथ बच्चों को पढ़ाई पर भी ध्यान देना चाहिए. 

narendra modi ke jeevan ki kuch kahaniyan

प्रधानमंत्री मोदी के जीवन की कुछ रहस्यमयी कथा

नरेंद्र मोदी को बचपन से ही पशु-पक्षियों से काफी प्रेम रहा है. ‘कॉमनमैन नरेंद्र मोदी’ में किशोर मकवाना ने एक किस्सा ​लिखा है. जिसमे स्कूली दिनों में नरेंद्र एक एनसीसी कैंप में गए जहां से बाहर निकलना मना था. लेकिन गोवर्धनभाई पटेल नाम के एक शिक्षक ने देखा कि मोदी एक खंभे पर चढ़े हुए हैं तो उन्हें बहुत गुस्सा आया, लेकिन अगले ही पल उन्होंने देखा कि नरेंद्र खंभे पर चढ़कर एक फंसे हुए पक्षी को निकालने का प्रयास कर रहे हैं. जिसके बाद उन्होंने  नरेंद्र के इस काफी की काफी सराहना भी की. जब नरेंद्र मोदी हाईस्कूल की पढ़ाई कर रहे थे. उस समय उनके स्कूल का रजत जयंती वर्ष था. और उस स्कूल में चारदीवारी तक नहीं थी. और विद्यालय समिति के पास इतना पैसा भी नहीं था कि चारदीवारी बनवाई जा सके. छात्र नरेंद्र के मन में विचार आया कि छात्रों को मिलकर इसमें मदद करनी चाहिए. अभिनय में माहिर नरेंद्र ने अपने साथियों के साथ एक नाटक का मंचन किया और इससे जो भी पैसे आए, वो सब स्कूल को दे दिया. इसके आलावा जो रिलायंस के फाउंडर हैं. धीरुभाई अंबानी, उन्होंने नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने की भविष्यवाणी बहुत पहले ही कर दी थी. और इसके बारे में उनके उद्योपति बेटे अनिल अंबानी ने खुद बताया था.

pm modi ki kuch visheshtayen

और आज नरेंद्र मोदी को एक सबसे लोक​प्रिय प्रधानमंत्री के तौर पर देखा जाता है. साल 2014 में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बीजेपी ने जितनी शानदार जीत दर्ज की थी, उससे भी शानदार जीत 2019 में हासिल की. इसके साथ ही नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बीजेपी ने कई रिकॉर्ड भी कायम किये हैं.

Share this story